Google Maps Feature: लंबी दूरी तय करने के लिए लोग भारतीय रेलवे का सहारा लेते हैं. यह एक सस्ता और आरामदायक परिवहन है. हालांकि रेलवे कभी कभी लोगो को परेशान भी कर देता है. कभी लोगो की ट्रेन छूट जाती है तो कभी कैंसल हो जाती है. पता चल रहा है कि किसी ट्रेन में आपका कोई जानने वाला सवार है, जिसे आप पिक करने के लिए गए हैं लेकिन वह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं आई है. इसके अलावा, हो सकता है कि ट्रेन से उतरने के बाद आपको किसी मीटिंग में जाना हो लेकिन आपको नहीं पता है कि आपकी ट्रेन समय पर है या नहीं. ऐसी स्तिथि में, आप अपने स्मार्टफोन से ट्रेन के लाइव रनिंग स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.


ट्रेन ट्रैक करने वाले कई ऐप्स का है भंडार


ट्रेन को ट्रैक करने के लिए यूं तो कई ऐप्स प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन जब यह काम गूगल मैप्स से हो सकता है तो फोन में फालतू के ऐप्स क्यों रखना? गूगल मैप्स तो हर किसी के फोन में होता है. बता दें कि गूगल ने लगभग तीन साल पहले अपने गूगल मैप्स ऐप में एक अपडेट एड किया था. इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स किसी भी ट्रेन के स्टेटस की जांच कर सकते हैं. मज़ेदार बात यह है कि यह फीचर Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है.


गूगल मैप्स का ट्रेन ट्रैकिंग फीचर


गूगल मैप्स का इस्तेमाल बेशक कई लोग करते हैं लेकिन ट्रेन ट्रैकिंग वाले इस फीचर के बारे में काफी कम लोगो को ही पता है. दिलचस्प बात यह भी है कि गूगल मैप्स पर ट्रेन को ट्रैक करना फ्री है. इसके लिए आपको अलग से चार्ज भी नहीं देना होगा. आइए गूगल मैप्स पर ट्रेन को ट्रैक करने का प्रोसेस जानते हैं. 


लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे चेक करें



  • अपने फ़ोन पर Google मैप्स ऐप ओपन करें.

  • सर्च बार में स्टेशन डालें.





  • ट्रेन आइकन पर क्लिक करें.





  • रूट ऑप्शन पर टैप करें.

  • इसके बाद अपनी ट्रेन के नाम पर टैप करें और आपको लाइव रनिंग स्टेटस दिखाई देने लगेगा.


यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप से भी फोन की मैमोरी कम होती रहती है, ये है स्टोरेज खाली करने का सही तरीका