Google Maps Location History: हर रोज की जिंदगी में गूगल मैप्स का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करने लगे हैं. यह वाकई बेहद उपयोगी भी है. आपके गूगल मैप्स पर रूटीन डेस्टिनेशन, ट्रिप्स सहित कई लोकेशन से जुड़ी सूचनाएं हिस्ट्री में दर्ज होते चले जाते हैं. जब आपके स्मार्टफोन में लोकेशन हिस्ट्री ऑन रहता है तो गूगल ऐप के इस्तेमाल नहीं होने पर भी गूगल सर्वर पर स्मार्टफोन या जुड़े डिवाइस लोकेशन हिस्ट्री (Google Maps location history) स्टोर होती रहती है. जानकारों का कहना है कि यूजर्स को लोकेशन हिस्ट्री डिलीट कर देनी चाहिए. इसके लिए बेहद आसान प्रोसेस को फॉलोकर आप अपना काम आसान कर सकते हैं.


ऐसे कर सकते हैं लोकेशन हिस्ट्री डिलीट


    गूगल मैप्स से लोकेशन हिस्ट्री डिलीट करने के लिए गूगल मैप्स के टाइमलाइन पर जाएं
    यहां आपको लोकेशन हिस्ट्री देखने को मिलेगी
    अब इन लोकेशन हिस्ट्री को सेलेक्ट करें और डिलीट कर सकते हैं. आप चाहें तो ऑल डिलीट कर सकते हैं
    ऐसा करने पर अकाउंट से लिंक गूगल मैप्स में हिस्ट्री विजिबल नहीं रह जाएगी


आप ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं


    Google Maps की लोकेशन हिस्ट्री को ऑन या ऑफ करने के लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट लॉग-इन करें
    फिर लोकेशन हिस्ट्री वाले सेक्शन में जाएं.
    इस सेक्शन में योर अकाउंड एंड ऑल डिवाइसेज (Your account and all devices) सेक्शन दिखेगा
    टॉप में जाकर लोकेशन हिस्ट्री के टूगल बटन को ऑन या ऑफ कर सकते हैं
    साथ ही only a certain device वाले ऑप्शन पर जाकर this device या device on this account पर क्लिक कर लोकेशन हिस्ट्री को ऑन या ऑफ कर सकते हैं
    ध्यान रहे गूगल मैप्स की लोकेशन हिस्ट्री ऑन या ऑफ तभी कर सकेंगे जब आपके स्मार्टफोन Android 8.0 या इससे ऊपर के वर्जन पर बेस्ड हो.


डिलीट करने का पीरियड चुनने का भी होता है ऑप्शन


गूगल मैप्स (Google Maps) की लोकेशन हिस्ट्री डिलीट करते समय 3 महीने, 18 महीने या 36 महीनों से पुरानी सभी हिस्ट्री को ऑटोमैटिकली डिलीट होने के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Jio Phone 5G की इमेज हो गई लीक! फीचर्स भी आया सामने, जानें कब होगा लॉन्च देखें लुक