Google Maps: गूगल मैप पर लोकेशन पिन करने का यह तरीका आपके आ सकता है काम
Google Maps अपने यूजर्स को लोकेशन पिन करने का फीचर देता है. इस फीचर की सहायता से किसी भी लोकेशन को पिन करने से उसे खोजना आसान हो जाता है. आइए जानते है कि लोकेशन को पिन कैसे किया जाता है...
![Google Maps: गूगल मैप पर लोकेशन पिन करने का यह तरीका आपके आ सकता है काम Google Maps method of pinning location on Google Map can be useful Google Maps: गूगल मैप पर लोकेशन पिन करने का यह तरीका आपके आ सकता है काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/a46c1c1c80cfa3eed71d631b473b1b7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Maps Feature: Google Maps ने हाल ही में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें एस्टीमेटेड टोल प्राइज, ट्रैफ़िक की रियल टाइम स्थिति जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह सब फीचर लॉन्च होने के बाद ऐसा लग रहा है कि Google Maps केवल एक नेविगेशन ऐप नहीं है, जो यूजर्स को एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट तक पहुंचने में मदद करता है बल्कि यह इससे बढ़कर है. ऐप द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में से एक फीचर यह है कि आप लोकेशन को पिन कर सकते हैं.
यह सुविधा वास्तव में तब ज्यादा अच्छे से काम आएगी जब आपको किसी लोकेशन का पता न हो या वह सड़क नेटवर्क से दूर हो. ड्रॉपिंग पिन फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.
लोकेशन कैसे पिन करें
लोकेशन को पिन करने के लिए आप एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप पर Google Maps में जाकर ये स्टेप फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले Google Maps को ऐप खोलें
- अब लोकेशन पर लॉन्ग टैप करें, इसके बाद आप उस स्थान पर एक लाल पिन 📌 देखेंगे
- अब आपको नीचे सेलेक्ट की गई लोकेशन के लिए विकल्पों का एक समूह दिखाई देगा
- इसके बाद आप "डायरेक्शन", "स्टार्ट" पर टैप करके नेविगेट करना शुरू कर सकते हैं
- यूजर्स को वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पिन लोकेशन को "सेव" और "शेयर" करने का विकल्प भी दिया जा रहा है.
- आप चाहें तो लेबल विकल्प पर क्लिक करके इस पिन लोकेशन को ऐप पर लेबल भी कर सकते हैं.
आप पिन स्थान को तीन श्रेणियों Favorites, Want to go, and Starred places में सेव करके भी रख सकते हैं.
Yamaha MT-15 V2 : यामाहा ने अपनी दो महीने पहले लॉन्च की बाइक को किया महंगा, यहां जानें नई कीमत
Boat Xtend Sport Smartwatch : 700 से ज्यादा Active Modes के साथ बोट ने लॉन्च की अपनी नई SmartWatch
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)