गूगल ने अपने पॉपुलर नेविगेशन ऐप Google Maps पर कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है. इसमें से एक फीचर टोल टैक्स की कीमत का है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी ट्रिप शुरू करने से पहले ही देख सकेंगे कि रास्ते में पड़ने वाले टोल पर उन्हें कितना टैक्स चुकाना होगा. इसके लिए गूगल ने स्थानीय टोल अथॉरिटी के साथ साझेदारी की है. नई सुविधा के जरिए आप यह तय कर सकेंगे कि आपको टोल वाला रास्ता चुनना है या बिना टोल वाला.
गूगल मैप्स टोल टैक्स की कीमत का अंदाजा लगाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच करेगा. यह कीमत टोल पास या किसी और तरीके से पेमेंट, हफ्ते का दिन और टोल से गुजरने के अनुमानित समय पर निर्भर करेगी. भारत के साथ यूएस, जापान और इंडोनेशिया में लगभग 2,000 टोल सड़कों के लिए इस महीने एंड्रॉइड और आईओएस पर टोल की कीमतें शुरू हो जाएंगी.
इतना ही नहीं, अगर आप टोल से बचना चाहते हैं तो गूगल मैप आपको इसका रूट भी बताएगा. यहां आपको टोल के अलावा, एक टोल-फ्री मार्ग का विकल्प भी बताया जाएगा. हालांकि इसके लिए आपको सेटिंग्स में Avoid Toll Tax विकल्प को इनेबल करना होगा.
इसके अलावा Google ने iOS यूजर्स के लिए ऐप्पल वॉच या आईफोन पर Google मैप्स का उपयोग करना आसान बनाने के लिए नए अपडेट भी जारी किए हैं. नए अपडेट में एक नया पिन ट्रिप विजेट, ऐप्पल वॉच से सीधा नेविगेशन और सिरी में Google मैप्स का इंटीग्रेशन शामिल है.
यह भी पढ़ें: ₹2500 से कम में 5 सस्ती स्मार्टवॉच, धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास