नई दिल्ली: गूगल की अल्फाबेट इंक इकाई ने सोमवार को कहा कि अब वह अपनी मैप सेवा में यूज़र्स को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा करने पर अलर्ट करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच अपने यू़जर्स को कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों की सही जानकारी देने के लिए वो यह सुविधा जोड़ रहा है.


गूगल ने आगे बताया कि यह नया फीचर यू़जर्स को और भी कई जानकारी देगा. जैसे- किसी एक विशेष समय पर ट्रेन स्टेशनों में कितनी भीड़ हो सकती है या एक निश्चित रूट पर बसें सीमित समय पर चल रही हैं या नहीं.


इन देशों में शुरू हो रही है ये सर्विस


कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह नई सेवा भारत, अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में शुरू हो रही है. गूगल मैप के इस नए फीचर की सहायता से यूज़र्स प्रतिबंधित सीमाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.


हाल के महीनों में कंपनी ने लॉकडाउन के तहत गतिशीलता की जांच करने और स्वास्थ्य अधिकारियों को यह आंकलन करने में मदद करने के लिए 131 देशों में गूगल यूज़र्स के फोन से स्थान डेटा का विश्लेषण किया है कि क्या लोग सामाजिक गड़बड़ी और वायरस पर लगाम लगाने के लिए जारी किए गए अन्य आदेशों का पालन कर रहे थे।


गूगल ने अपने खोज विज्ञापनों के व्यवसाय से लेकर दुनिया भर के डिजिटल मैप पर अरबों डॉलर का निवेश किया है. साथ ही हर महीने औसतन 1 बिलियन उपयोगकर्ताओं को अपने निःशुल्क नेविगेशन ऐप पर आकर्षित किया है।


Google Maps में कोविड-19 से जुड़े अपडेट


अगर आप के शहर में कोविड-19 का असर है तो अब आप गूगल मैप की सहायता से ही प्रभावित इलाकों के बारे में जान सकेंगे. साथ ही अगर आप Google Maps होम स्क्रीन पर अलर्ट चुनते हैं तो आपको मौजूदा मैप व्यू के आधार पर उस इलाके से जुड़े काम के लिंक मिलेंगे.


किसी रेस्टोरेंट से खाना बुक करते समय आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उस इलाके में कोविड-19 संक्रमण है या नहीं. इसके साथ ही जो इलाकें बंद होंगे, आपको उनकी जानकारी भी गूगल मैप पर मिल जाएगी.


दिल्ली: सरकारी रिपोर्ट में जताई गई आशंका- राजधानी में जून के आखिर तक होंगे कोरोना के एक लाख मामले