Google Maps: गूगल मैप्स एक वेब मैप सर्विस है. यह सर्विस यूजर को विश्व के लगभग हर कोने को देखने और उससे जुड़ी जानकारी हासिल करने की सुविधा देती है. इस सेवा का इस्तेमाल करके यूजर अपने मनचाही स्थानों की जानकारी जैसे कि उनके नाम, पता, रूट, दूरी, ट्रैफिक जैसी डिटेल पता कर सकते हैं. इसके अलावा, इस सर्विस का उपयोग आसान नेविगेशन, लोकेशन ट्रैकिंग, नज़दीकी सुविधाएँ, ट्रांजिट कनेक्शन जैसी सुविधाओं के लिए भी किया जाता है. क्या आपको पता है कि इस ऐप की मदद से आप संभावित टोल टैक्स का भी पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे? 


गूगल मैप्स से टोल प्राइस ऐसे चेक करें


Google Maps पर किसी एक टोल का रेट्स नहीं देखा जा सकता है. दरअसल, गूगल मैप्स एक निश्चित दूरी के बीच में आने वाले अनुमानित टोल रेट्स के बारे में बताता है. एग्जांपल के साथ बताएं तो गूगल मैप्स पर दिल्ली से आगरा जाने में लगने वाला टोल टैक्स 430 रुपये बताया जाता है. आइए टोल टैक्स चेक करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जानते हैं. 



  • अपने स्मार्टफोन में Google Maps को ओपन करें.

  • इसके बाद, जहां आपको जाना है उसकी डिटेल फिल करें. 

  • अब डायरेक्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्क्रीन पर रूट और नीचे संभावित समय दिखाई देगा. 

  • संभावित समय वाली जगह को स्लाइड करके ऊपर करें.

  • यहां आपको रूट पर लगने वाले टोल टैक्स की कीमत सबसे ऊपर नजर आ जाएगी.


गूगल मैप्स के फायदे


गूगल मैप्स आपको टोल की संभावित कीमत बता देता है. इससे आप सफर के दौरान आने वाले खर्च का बेहतर तरीके से अनुमान लगा सकते हैं. गूगल मैप्स का सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को यातायात के दौरान सही रास्ते बताना है. इससे यात्रा बहुत आसान होती है और अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचना बहुत आसान होता है. गूगल मैप्स से आप यात्रा के दौरान आसानी से अपने पास के रेस्तरां, हॉटल और दुकानों का पता लगा सकते हैं. इससे यात्रा काफी आसान होती है.


यह भी पढ़ें - Tecno Pop 7 Pro : अच्छे कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और बड़ी डिस्प्ले वाला फोन, जो आपके बजट में भी होगा फिट