Google Maps दुनिया की सबसे लोकप्रिय डिजिटल मैप सर्विस है. यह दुनिया के 220 देशों और क्षेत्रों में मौजूद है. आप घर बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी कोने को Google Maps पर देख सकते है. यह न सिर्फ यात्रियों को रास्ता दिखाता है, बल्कि बिजनेसेस की भी कई प्रकार से मदद करता है. Google Maps ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस पर प्री-इंस्टॉल्ड आता है, फिर भी हर साल बड़ी संख्या में इसे डाउनलोड किया जाता है.
कितने लोग करते हैं Google Maps का इस्तेमाल?
2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर महीने 100 करोड़ से अधिक लोग Google Maps यूज करते हैं. पिछले कुछ सालों में इंटरनेट का दायरा बढ़ा है और स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में Google Maps यूजर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ होगा. गूगल प्ले स्टोर से पता चलता है कि Google Maps ऐप को 10 बिलियन (1,000 करोड़) से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.
अमेरिका के आधे से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स के डिवाइस में Google Maps मौजूद है. यहां लोग महीने में औसतन 50 बार इसे यूज करते हैं. इसकी तुलना में ऐपल मैप्स को केवल 5 बार यूज किया जाता है. 2018 की एक रिपोर्ट कहती है कि मैप यूज करने वाले 72 प्रतिशत लोगों ने Google Maps यूज किया है.
सबसे ज्यादा कहां यूज होता है Google Maps?
आप सोच रहे होंगे कि ट्रैवल और टूरिज्म में ही Google Maps का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता होगा. लोगों को रास्ता और अपने ठिकाने ढूंढने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है, लेकिन ऐसा नहीं है. एक रिपोर्ट बताती है कि ट्रैवल और टूरिज्म में इसके कुल यूज का 2.42 प्रतिशत ही यूज होता है. Google Maps के कुल यूज में से 2.21 प्रतिशत कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी, 2.37 प्रतिशत फूड एंड ड्रिंक्स और 2.87 प्रतिशत साइंस एंड एजुकेशन में यूज होता है. लगभग 90 प्रतिशत से अधिक यूज अन्य कैटेगरीज में होता है.
ये भी पढ़ें-
1000GB डेटा के साथ मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी के प्लान ने मचाई धूम