Google Maps Vs Ola Maps: ओला इलेक्ट्रिक ने हालही में गूगल मैप्स ने अपना नाता तोड़ लिया है. कंपनी ने खुद की ही मैपिंग सर्विस शुरु कर दी है. कंपनी ने डिजिटली आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ओला मैप्स की शुरुआत कर दी है. इस ओला मैप को विशेष रूप से भारतीय उद्यमियों, छात्रों और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की जरूरतों के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा गूगल मैप और ओला मैप में कई अंतर भी हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों मैप्स में क्या फर्क है.


क्या है ओला मैप


दरअसल आपको बता दें कि गूगल मैप्स और ओला मैप्स दोनों ही डिजिटल मैपिंग और नेविगेशन सेवाएं हैं. ओला मैप्स में भारत की अधिक स्थानिय जानकारी दी गई हैं. वहीं ये भारतीय सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. Google मैप्स में भी कई फीचर्स दिए हुए हैं लेकिन इसमें कुछ स्थानीय चीजों की कमी है.


Google Maps Vs Ola Maps: भूगोलिक आधार पर


आपको बता दें कि ओला मैप्स मुख्य रूप से भारत पर केंद्रित है. वहीं Google मैप पूरी दुनिया को कवर करता है. इसके अलावा गूगल मैप भारत में मुख्य जगहों को दिखाता है. वहीं ओला मैप भारत केंद्रीत मैप है इसीलिए इसमें लोगों को छोटी से छोटी जगह भी दिखाई गई है. हालांकि ओपा मैप के यूजर्स काफी कम होंगे क्योंकि ये सिर्फ भारत तक ही सीमित है. वहीं गूगल मैप पूरी दुनिया को कवर करता है, इसीलिए इसके यूजर ओला मैप के मुकाबले कई गुना ज्यादा होंगे.


Google Maps Vs Ola Maps: अपडेट्स


गूगल मैप विश्व स्तर पर कार्य करता है. इसीलिए गूगल मैप को अधिक सटीक और एक्यूरेट माना जाता है. हालांकि भारत के दृष्टिकोण से देखें तो ओला मैप देश के लिए ज्यादा कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें देश की सभी जगहों को जोड़ा गया है.


Google Maps Vs Ola Maps: डेटा सोर्स


ओला मैप्स एक भारतीय राइड-हेलिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक द्वारा बनाया गया है. वहीं गूगल मैप को एक दुनिया की बड़ी कंपनी Google ने बनाया है. इसके अलावा गूगल मैप राइड-हेलिंग एकीकरण को बढ़ावा देता है. गूगल मैप कई ऐप्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ओला मैप कि बात करें तो ये देश के लिए ज्यादा सुविधाएं प्रदान करता है.


इतना ही नहीं ओला मैप्स भारत में अधिक स्थानीयकृत डेटा स्रोतों का उपयोग कर सकता है. वहीं गूगल मैप पूरी दुनिया के डेटा स्रोतों यानी ग्लोबल डेटा सोर्स पर निर्भर करता है. ऐसे में ओला मैप भारत के लिए तो काफी सटीक और कारगर साबित हो सकता है. लेकिन गूगल मैप आज ही पूरी दुनिया के डेटा के साथ कई जगहों पर लोगों को सटीकता प्रदान कराता है.


यह भी पढ़ें: BYD Atto-3: टाटा और एमजी ईवी को टक्कर देगी बीवाईडी की ये कार, मिले दो नए वेरिएंट, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI