Google Meet AI generated background: गूगल मीट के दौरान आप जल्द AI जनरेटेड बैकग्रॉउंड सेट कर पाएंगे जिससे आपका विजुअल लुक मीटिंग में मौजूद दूसरे लोगों को और अच्छा लगेगा. कंपनी AI जनरेटेड बैकग्राउंड फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो फ़िलहाल वर्कस्पेस लैब में मौजूद है. techcrunch के मुताबिक, फ़िलहाल ये फीचर कुछ ही लोगों के लिए लाइव किया गया है. ये फीचर यूजर्स को मीटिंग के दौरान अपने वीडियो पर AI-जनरेटेड बैकग्राउंड लगाने की अनुमति देगा. गूगल यूजर्स को कई कैटेगरीज और AI जनरेटेड बैकग्राउंड को चुनने का ऑप्शन देगा.


इस तरह सेट कर पाएंगे बैकग्राउंड 


सबसे पहले आपको meet.google.com पर जाना होगा और एक मीटिंग को चुनकर यहां अप्लाई विज़ुअल इफ़ेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको कैसा बैकग्राउंड चाहिए वो लिखें. जैसे अगर आपको चाहिए कि एक साफ़ सुथरा कमरा जिसमें अच्छी लाइट्स लगी हों, तो ये आपको प्रांप्ट में लिखना होगा. अगर आपको कोई फोटो अच्छी लगती है तो आप उसे यूज कर सकते हैं या चाहें तो प्रांप्ट को मॉडिफाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप मीटिंग के दौरान भी बैकग्राउंड को बदल सकते हैं. इसके लिए आपको तीन डॉट पर क्लिक कर अप्लाई विज़ुअल इफ़ेक्ट पर क्लिक करना होगा. यहां से आप प्रांप्ट डालकर बैकग्राउंड बदल सकते हैं.


ध्यान दें, फ़िलहाल गूगल वर्कस्पेस लैब प्रोग्राम US में कुछ यूजर्स के लिए शुरू किया गया है और यही लोग इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं.  


जीमेल में भी आ रहा AI सपोर्ट 


गूगल ने जीमेल के लिए 'Help me write' फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है. 'Help me write' बटन जीमेल बॉक्स में राइट साइड पर बना आता है. इस पर क्लिक करते ही आपको AI को कमांड देनी है और कुछ ही सेकंड्स में ये आपके लिए पूरा मेल लिख देगा. जैसे अभी तक आप चैट जीपीटी या बिंग में कमांड डालते हैं, ठीक ऐसा ही जीमेल में भी करना है. अच्छी बात ये है कि यूजर्स नये फीचर की मदद से मेल को और फॉर्मल, शार्ट और एलेबोरेट कर सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: Realme pad 2 vs Xiaomi pad 6: खरीदारी से पहले परखना है जरूरी, यहां समझें कौन किस पर भारी