Google भारत में बनाएगा Pixel Phone, जानें कंपनी का मेड-इन-इंडिया प्लान
Google Pixel: गूगल अगली तिमाही से भारत में पिक्सल स्मार्टफोन्स बनाने की शुरुआत कर सकता है. आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं.
Made in India Pixel Smartphones: गूगल इस साल की अगली तिमाही के दौरान भारत में पिक्सल स्मार्टफोन को बनाना शुरू कर सकता है. गूगल के इस कदम से उनका मेड इन इंडिया वाला आगे बढ़ेगा और भारत में पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री भी बढ़ सकती है, क्योंकि अगर गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन्स भारत में बनेंगे तो उसे बनाने की लागत में कमी आएगी, जिसका फायदा ग्राहकों को हो सकता है.
गूगल का मेड इन इंडिया प्लान
निक्केई एशिया ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है कि गूगल भारत में पिक्सल स्मार्टफोन अगली तिमाही से बनाना शुरू कर सकता है. आपको बता दें कि गूगल ने काफी पहले ही भारत में अपने स्मार्टफोन्स को बनाने का ऐलान किया था. पिछले साल यानी 2024 के अक्टूबर महीने में गूगल फॉर इंडिया ने इस बात की घोषणा की थी कि वो Pixel 8 Series का उत्पादन भारत में करना चाहते हैं. इसके अलावा गूगल ने वादा भी किया था कि पिक्सल का पहला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन 2024 में उपलब्ध करा दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल दक्षिण भारत में जल्द ही Google Pixel 8 Pro के लिए एक फैक्ट्री स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अप्रैल और जून के बीच फोन बनाना शुरू करने की योजना है. इसके बाद गूगल इस साल के अंत में उत्तर भारत में पिक्सल 8 स्मार्टफोन को बनाना भी शुरू कर देगी.
भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन्स
इस कदम से गूगल का उद्देश्य स्मार्टफोन के लिए चीन पर निर्भरता कम करना और विशाल और बढ़ते भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश करना है. 2023 में, गूगल ने लगभग 10 मिलियन पिक्सल स्मार्टफोन भेजीं और अब इस साल कंपनी इस नंबर को बढ़ाना चाहती है. गूगल दक्षिण भारत में गूगल पिक्सल 8 प्रो का निर्माण शुरू करेगी, और फिर इस साल के अंत तक पिक्सल 8 का निर्माण भी उत्तर भारत की फैक्ट्री में शुरू करेगा.