Google Meet Features: गूगल मीट पर आया कमाल का फीचर, अब स्पेसबार दबाकर खुद को करें MUTE और UNMUTE
Google Meet New Features: गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म मीट के लिए कुछ अपटेड जारी किया है. इसके तहत अब यूजर्स जल्द ही स्पेसबार को दबाकर खुद को अनम्यूट कर सकेंगे और इसे रिलीज करके म्यूट कर सकेंगे.
![Google Meet Features: गूगल मीट पर आया कमाल का फीचर, अब स्पेसबार दबाकर खुद को करें MUTE और UNMUTE Google Meet New Features Now Press Space bar to Mute and Unmute yourself Google Meet Features: गूगल मीट पर आया कमाल का फीचर, अब स्पेसबार दबाकर खुद को करें MUTE और UNMUTE](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/129cb67ae3cd29ade5bc8c7905d4bfce1661814264546398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Meet New Features Released: अगर आप गूगल मीट के यूजर्स हैं तो यह खबर आपके काम की है. गूगल अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए एक नया फीचर लेकर आई है. कंपनी का कहना है कि अब मीट यूजर्स जल्द ही स्पेसबार को दबाकर खुद को अनम्यूट कर सकेंगे और इसे रिलीज करके खुद को फिर से म्यूट कर सकेंगे. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के लिए कुछ कहने के लिए जल्दी से अनम्यूट करके मीटिंग में उनके पार्टिसिपेशन को आसान बना देगा.
कंपनी का कहना है, “यह फीचर उन स्थितियों में भी मदद करेगी जहां आप खुद को अनम्यूट करने के बाद फिर से म्यूट करना भूल जाते हैं. वैसे तो यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से बंद है लेकिन आप इसे Google मीट सेटिंग में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं.”
मीट के लिए वॉयस कंट्रोल सेटिंग में भी बदलाव
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में एक और फीचर के बारे में बताते हुए कहा, अब Google मीट हार्डवेयर के लिए "हे गूगल" वॉयस कंट्रोल की सेटिंग भी अपडेट की गई है. इस अपडेट के साथ, अब Google असिस्टेंट केवल तभी सक्रिय होगा जब कोई डिवाइस मीटिंग में न हो और आगामी मीटिंग के 10 मिनट के अंदर हो.
एक और फीचर गूगल ने किया जारी
Google ने एक और नया फीचर सोमवार को लॉन्च किया है. यह सुविधा आपको उच्च-प्रदर्शन वाले कस्टम फ़ंक्शन बनाने की अनुमति देती है जो बिल्ट-इन शीट्स फॉर्मूला निर्माण का समर्थन करते हैं. कंपनी ने कहा कि यूजर्स अब गैर गूगल यूजर्स को सामग्री अपलोड करने या गूगल वर्कस्पेस पर संगठनों और यूजर्स के स्वामित्व वाली साझा ड्राइव के अंदर फ़ाइलें बनाने की अनुमति देने के लिए विज़िटर शेयरिंग का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Vivo X Fold S: वीवो के फोल्डेबल फोन के फीचर्स हुए लीक, शानदार प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)