एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल ने दिए iPhone वाले फीचर, इस ऐप में मिला बड़ा अपडेट
Messages App: गूगल ने एप्पल की तरह अपने मैसेजिंग ऐप में कुछ शानदार अपडेट दिए हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को बदलने वाले हैं. जानिए क्या कुछ अपडेट कंपनी ने रिलीज किए हैं.
Google Messages App: गूगल ने अपने मैसेजिंग ऐप, Messages में कुछ बढ़िया अपडेट यूजर्स को दिये हैं. एक नए यूजर इंटरफ़ेस के साथ, ऐप अब आपकी बातचीत को एन्हांस करने के लिए एक ताज़ा और जीवंत माहौल प्रदान करता है. कंपनी ने एप्पल के iPhone में iMessages में मिलने वाले फीचर्स को इस ऐप में प्रदान किया है. जानिए क्या कुछ ऐप में गूगल ने दिया है.
फोटोमोजी फीचर
गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स को किसी भी फोटो से एक ऑब्जेक्ट को निकालकर उसे शेयर करने की सुविधा दी है. इस तरह का फीचर एप्पल के iPhone में मिलता है जिसे एप्पल लाइव स्टीकर के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा अब आप किसी मैसेज पर अपने रिएक्शन इमोजी के माध्यम से दे सकते हैं, जिस तरह सोशल मीडिया ऐप्स में होता है.
मूड के हिसाब से बदल सकते हैं आवाज
गूगल ने वॉइस मैसेजस के लिए भी वॉइस मूड फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से यूजर्स 9 अलग-अलग मूड में अपनी आवाज को भेज सकते हैं. जैसे अगर आप पार्टी मूड में कुछ शेयर करना चाहते हैं तो आप अपने सन्देश को रिकॉर्ड करने के बाद उसका मूड बदल पाएंगे.
स्क्रीन इफेक्ट
यूजर एक्सपीरियंस को बदलने के लिए कंपनी ने ऐप में स्क्रीन इफेक्ट भी जोड़ा है. जब आप इस ऐप के जरिए कुछ स्पेशल मैसेज किसी को भेजते हैं तो पूरी स्क्रीन पर इफेक्ट देखने को मिलता है. जैसे अगर आप किसी को I love you लिखेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक हार्ट इमोजी एक्सप्लोड होगा जो आपके एक्सपीरियंस को रीच बनाएगा.
इसके अलावा, कंपनी ने कस्टम बबल फीचर भी यूजर्स को दिया है जो यूजर्स को टेक्स्ट बबल का रंग, बैकग्राउंड और बहुत कुछ संशोधित करके अपनी बातचीत को पर्सनलाइज करने की अनुमति देता है. कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स को नीले और हरे बबल से छुटकारा दिलाना चाहती है और उन्हें अपने पसंद के हिसाब से चैट को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देती है.
यह भी पढ़ें;
कहीं आपके भी मोबाइल चार्जर में न हो जाए विस्फोट, बहुत खतरनाक है ये संकेत!