Google ने लॉन्च किया सर्च का एक नया तरीका, स्क्रीन पर गोला बनाते ही मिलेगी जानकारी; इन फोन्स में मिलेगा ये खास फीचर
Circle to Search: गूगल एंड्रॉइड यूजर्स के मोबाइल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स मोबाइल में देने वाली है. हालांकि शुरुआत में ये फीचर्स कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेंगे.
कोरियन कंपनी सैमसंग ने बीते दिन गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च की है. इस इवेंट में गूगल ने इस सीरीज में दिए जा रहे एक खास फीचर के बारे में बताया. न सिर्फ इस सीरीज में बल्कि ये कुछ और दूसरे स्मार्टफोन्स में भी दिया जाएगा. गूगल ने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में भी इसकी जानकारी दी है. दरअसल, गूगल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उनके गूगल सर्च करने के तरीके को आसान बनाने के लिए 'सर्किल टू सर्च' फीचर लेकर आया है.
क्या है सर्किल टू सर्च?
इस फीचर के जरिए आप मोबाइल स्क्रीन पर ही किसी वस्तु, फोटो, ऑब्जेक्ट आदि के बारे में एक सर्किल बनाकर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. यानि आपको ऐप से बाहर जाए बिना आपकी काम की इनफार्मेशन मिल जाएगी और आप दोबारा ऐप को यूज करना जारी रख सकते हैं.
उदाहरण से आपको समझाएं तो मान लीजिये कि आप इंस्टाग्राम चला रहे हैं और आपने रील में एक शानदार डिश देखी. ये डिश क्या है, इसे कैसे बनाया जाता है आदि कुछ भी जानने के लिए बस आपको होम बटन को देर तक प्रेस करना है और फिर स्क्रीन पर दिख रही डिश को सर्किल करना है. ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज लोड होगा जिसमें डिश जुडी इनफार्मेशन दी होगी. एक तरह से ये समझ लीजिए कि सर्किल टू सर्च गूगल लेंस का एडवांस्ड वर्जन है जिसमें आपको चीजों के बारे में जानकारी बिना स्क्रीनशॉट या फोटो लिए मिल जाती है.
न सिर्फ सर्किल बल्कि आप किसी टेक्स्ट को सेल्क्ट कर उसके बारे में ज्यादा जानकारी जान सकते हैं. इसी तरह आप यूट्यूब पर भी किसी रील के अंदर कोई भी आइटम की जानकारी उसे हाईलाइट कर प्राप्त कर सकते हैं. गूगल के इस नए फीचर को यूज करना एकदम आसान है और कंपनी इस फीचर को यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए ला रही है.
सबसे पहले इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा
गूगल का नया सर्किल टू सर्च फीचर सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज और गूगल पिक्सल 8 सीरीज में मिलेगा. 31 जनवरी के बाद ये फीचर आपको इन स्मार्टफोन्स में मिलेंगे लगेगा. धीरे-धीरे कंपनी इसे अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी ला सकती है.
यह भी पढ़ें;
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: दोनों में से आपके लिए कौन सा है बेस्ट?