Google की नई तैयारी! इस साल असिस्टेंट की जगह आ सकता है Gemini, जानें पूरी जानकारी
Google Gemini: Google Assistant को 2016 में Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था. लेकिन गूगल अब जल्द ही इसे बंद करने की तैयारी में है.

Google Gemini: Google Assistant को 2016 में Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था. लेकिन गूगल अब जल्द ही इसे बंद करने की तैयारी में है. Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि एक दशक पुराना डिजिटल असिस्टेंट जल्द ही जनरेटिव AI बेस्ड Gemini से बदल दिया जाएगा. टेक दिग्गज का कहना है कि "लाखों लोग पहले ही Google Assistant से Gemini पर स्विच कर चुके हैं" और इस साल के अंत तक Google Assistant मोबाइल डिवाइसेज़ पर उपलब्ध नहीं होगा और इसे डाउनलोड भी नहीं किया जा सकेगा.
सभी डिवाइसों से हो जाएगा गायब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि टैबलेट, कारें, हेडफोन और स्मार्टवॉच जैसे डिवाइस भी धीरे-धीरे Gemini पर शिफ्ट होंगे. हालांकि, जब तक यह बदलाव पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता तब तक ये डिवाइसेज़ Google Assistant के साथ काम करते रहेंगे. हालांकि, कंपनी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि Gemini इन डिवाइसेज़ पर कैसे काम करेगा.
अगर आपने अभी तक Google Assistant से Gemini पर स्विच नहीं किया है तो आप Google Play Store से Gemini ऐप डाउनलोड करके आसानी से नए AI असिस्टेंट का उपयोग शुरू कर सकते हैं. हाल के महीनों में, Google ने Gemini में कई पुराने Assistant फीचर्स जोड़े हैं जैसे म्यूजिक प्ले करना, लॉक स्क्रीन से कुछ फंक्शन कंट्रोल करना और टाइमर सेट करना.
क्या मिले नए फीचर्स
हालांकि, अभी भी कुछ फीचर्स Gemini में नहीं जोड़े गए हैं और यही कारण हो सकता है कि Google को अपना पुराना असिस्टेंट बंद करने में कुछ समय लग रहा है. यह बदलाव बहुत हद तक अपेक्षित था, क्योंकि कंपनी ने अपनी Pixel 9 सीरीज को डिफॉल्ट रूप से Gemini असिस्टेंट के साथ लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आप भी गूगल जेमिनी को अपनाना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
इन 5 बड़े अपग्रेड्स के साथ एंट्री मार सकता है iPhone 17 सीरीज़! जानें पूरी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

