Google App Testing New Incognito Mode : गूगल अपने सर्च ऐप में इनकॉग्निटो मोड को तेजी से एक्सेस करने के लिए नया शॉर्टकट टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स जल्दी से इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे. यह फीचर गूगल ऐप के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए एक बीटा वर्जन में देखा गया है, जिसमें नीचे के बैनर से लेबल्स को गायब करने का ऑप्शन भी जोड़ा गया है.


यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि गूगल मोबाइल और डेस्कटॉप प्लेटफार्म पर लगातार स्क्रॉलिंग सर्च रिजल्ट्स करना बंद कर सकता है.


नया इनकॉग्निटो मोड शॉर्टकट


एंड्रॉयड अथॉरिटी ने गूगल ऐप के एंड्रॉयड 15.26.34.29.arm64 पर एक नया शॉर्टकट देखा है, जो इनकॉग्निटो टैब को दिखाता है. यह लेटेस्ट बीटा वर्जन गूगल प्ले डेवलपर प्रोग्राम से अपडेट लेने  के लिए ऑप्ट किए गए टेस्टर्स के लिए डाउनलोड के लिए अवेलेबल है.


इस नए शॉर्टकट के जरिये  से सर्च बॉक्स पर टैप करने से कीबोर्ड के ऊपर एक नया "क्रोम इनकॉग्निटो" ऑप्शन  दिखाई देगा. यह यूजर्स  को प्रेजेंट सलूशन की तुलना में तेजी से इनकॉग्निटो मोड में स्विच करने में इजी बना सकता है, जिसमें स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना और फिर अकाउंट के नीचे इनकॉग्निटो टैब को चूज करने का ऑप्शन है .


होम टैब का नया रूप


अपडेट से गूगल ऐप के होम टैब के लिए एक नया रूप भी आया है. जो लेबल पहले दिखाई देते थे, जैसे कि होम, सर्च और सेव्ड, अब छिपे हुए हैं, जबकि केवल आइकॉन ही दिखाई दे रहे हैं. यह इंटरफ़ेस को एक आसान रूप देता  है.


सर्किल टू सर्च फीचर का अपडेट


गूगल ऐप में सर्किल टू सर्च नामक एक नया फीचर भी जोड़ा जा रहा है – जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से  बना एक विज़ुअल लुकअप फीचर है. इसे गूगल ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया और यह यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाई देने वाले किसी भी QR कोड या बारकोड को स्कैन करने की परमिशन दे सकता है.


यह भी पढ़ें:-


Block Adult Content: बच्चों को एडल्ट कंटेंट से कैसे बचाएं? अपने मोबाइल में तुरंत करें ये सेटिंग्स