इस फोन को SPACE में किया गया था लॉन्च, वजह ये थी, फिर क्या हुआ?
Google Nexus One: क्या आप जानते हैं कि एक स्मार्टफोन ऐसा भी है जिसे स्पेस पर भेजा गया था. अगर नहीं, तो आज इस बारे में जानिए.
![इस फोन को SPACE में किया गया था लॉन्च, वजह ये थी, फिर क्या हुआ? Google Nexus One is launched in space in 2013 by Surrey University इस फोन को SPACE में किया गया था लॉन्च, वजह ये थी, फिर क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/42b6e04f7b957e5c74289834b91818da1684659805152601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Nexus One Sent to space: ये तो आपने सुना होगा कि Space में नासा ने इंसानो को भेजा हुआ है. अलग-अलग प्रोजेक्ट को लेकर रिसर्च चलते रहती है और नासा एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसशिप के जरिए स्पेस पर भेजता है. लेकिन आज हम आपको स्पेस में भेजे गए मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे. जी हां, एक स्मार्टफोन ऐसा भी है जिसे स्पेस में लॉन्च किया गया था.
दरअसल, गूगल के Nexus स्मार्टफोन को यूनिवर्सिटी ऑफ Surrey ने 2013 में स्पेस पर लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को इसलिए स्पेस में भेजा गया ताकि ये पता लगाया जा सके कि मोबाइल से सैटेलाइट को कंट्रोल किया जा सकता है या नहीं. फिलहाल ये फोन कहां है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. हो सकता है ये डिस्ट्रॉय हो गया हो या आज भी पृथ्वी के चक्कर लगा रहा हो.
Google Nexus 1 के स्पेक्स
Google Nexus 1 में 3.7 इंच की डिस्प्ले, 512MB रैम, 1400 mAh की बैटरी,और 5MP का रियर कैमरा मिलता था. इस स्मार्टफोन को 2010 में लॉन्च किया गया था. ये एंड्रॉइड 2.1 OS पर काम करता था और इसकी कीमत तब 10 हजार रुपये के आस-पास थी.
गूगल ने ग्लोबली लॉन्च किए दो स्मार्टफोन
गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट हाल ही में कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था. इस इवेंट में कंपनी ने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसमें गूगल पिक्सल फोल्ड और पिक्सल 7a शामिल था. गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल फोन बाजार में उतारा है. हालांकि अभी ये भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. गूगल पिक्सल 7a भारत में लॉन्च हो चुका है. इस आप चार कलर में खरीद सकते हैं जिसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू शामिल है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 64MP का प्राइमरी कैमरा और 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है.
यह भी पढ़ें: यह AI एक दोस्त की तरह कर रहा बातें! चैट देख आपका सिर भी चकरा जायेगा, हर तरह की टाइपिंग का दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)