Google ने बनाया स्पेशल Doodle, एक बार फिर बताए कोरोना से बचने के टिप्स
इससे पहले भी गूगल ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी टिप्स बताते हुए डूडल बनाया था. इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में भी डूडल बनाए थे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचने से लिए सरकार लोगों से लगातार घरों में रहने की हिदायत दे रही है. साथ ही कोविड 19 से बचने के जरूरी टिप्स भी बताए जा रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के बीच गूगल ने इससे निपटने में अहम भूमिका निभा रहे लोगों के लिए एक खास सीरीज बनाई है. जिसके जरिए गूगल कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रहा है.
गूगल ने आज भी एक खास डूडल बनाया है जिसमें उसने एक बार फिर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी टिप्स बताए हैं. गूगल ने अपने लेटर्स को अलग-अलग कैरेक्टर देकर खास संदेश दिए हैं.
गूगल के इस डूडल में G शब्द किताब पढ़ रहा है, O शब्द गाना गा रहा है और दूसरा O गिटार बजा रहा है. इसके अलावा G शब्द फोन में बिजी नजर आ रहा है, L घर में वर्कआउट करता दिख रहा है और E फोन पर बात कर रहा है. गूगल ने इस डूडल से घर पर रहने की सलाह दी है.
गूगल के इस डूडल पर क्लिक करने पर ये टिप्स हिंदी में भी बताए गए हैं. जिनमें लिखा है, घर पर रहें, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें, हाथ बार-बार धोएं, मुंह ढककर खांसें, बीमार हैं? तुरंत हेल्पलाइन पर कॉल करें. इससे पहले भी गूगल ने डूडल के जरिए कोरोना वायरस से बचने के जरूरी टिप्स बताए थे.
ये भी पढ़ें
जल्द लॉन्च होगा Aarogya Setu रिस्टबैंड, जानिए मरीजों को ट्रैक करने में कैसे करेगा मदद iOS मेल ऐप बग के जरिए हो रही थी यूजर्स के डेटा की चोरी, एप्पल ने कहा जल्द करेंगे ठीक