Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel फोन्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 रोल आउट किया है और उम्मीद है कि ये जल्द ही यूजर्स को मिलेगा. वनप्लस, Xiaomi, Realme और अन्य जैसे ब्रांड पहले ही इसकी पुष्टि कर चुके हैं और कई अन्य ब्रांड भी इसे रोल आउट करेंगे.
Android 10 की तुलना में Android 11 बहुत अलग नहीं दिखता है, हालांकि, Google ने कुछ यूजफुल फीचर्स जोड़े हैं. Google ने जो सबसे बड़े बदलाव पेश किए हैं, वह यह है कि आप कितनी आसानी से लोगों से चैट कर सकते हैं, बेहतर प्राइवेसी फीचर्स, स्मार्ट होम कंट्रोल, AI- आधारित प्रेडिक्टिव टूल और बहुत कुछ. आपको किसी भी एंड्रॉइड 11 फोन में डिफॉल्ट रूप से अपनी स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ऑप्शन भी मिलेगा. लेकिन कहा जा रहा है कि इस फीचर को बहुत सारे फोन पहले ही पेश कर चुके हैं. आइए जानते हैं Android 11 मिलने वाले फीचर्स के बारे में.
फ्रीक्वेंटली चैट्स को कर सकेगें मैनेज
नोटिफिकेशन ड्रॉअर में एक नया कनर्वसेशन टैब की मदद से आप सभी मैसेजिंग ऐप्स के चैट देख और उस पर रेसपॉन्ड कर सकेंगे. आप उन कॉन्टैक्ट्स को भी सलेक्ट कर सकेंगे जिनके साथ आप हमेशा चैट करते हैं. आप इन्हें फ्रीक्वेंटली चैट्स के रूप में भी देख सकते हैं जो आपकी लॉक स्क्रीन पर पॉप अप होगा.
चैट बबल जैसा फीचर
आप पहले से ही फेसबुक मैसेंजर चैट बबल के बारे में जानते हैं. ये अब सभी मैसेजिंग एप्स में मिलेगा. चैट बबल के साथ आप कुछ और करने के लिए कुछ देखते हुए चैट करना जारी रख सकते हैं. आप इसे अन्य एप्लिकेशन और स्क्रीन के टॉप पर देखने के लिए कनवर्सेशन को पिन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन को बाद में कर सकेंगे चेक
अगर आप किसी नोटिफिकेशन को डिसमिस करना चाहते हैं तो उसे बाद में नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर चेक कर पाएंगे जो पिछले 24 घंटे में आपने प्राप्त की हैं.
कर सकेंगे स्क्रीन रिकॉर्ड
अब आपको स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा क्योंकि Google इसे एंड्रॉयड 11 में डिफॉल्ट रूप से प्रोवाइड कराएगा. आप इसे अपने होम स्क्रीन को स्वाइप करके क्विक सेटिंग पैनल में एक्सेस कर सकते हैं.
बिना ब्लूटूथ बंद किए यूज कर सकेंगे स्पीकर
एंड्रॉयड 11 में एक और खास फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लूटूथ इयरफोन से जुड़े होने के बावजूद कुछ सुनने के लिए फोन के स्पीकर का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप ईयरफोन को डिस्कनेक्ट किए बिना केवल एक बटन पर टैप करके ऐसा कर सकते हैं और फिर इसे कनेक्ट कर सकते हैं.
नेटिव स्मार्ट होम कंट्रोल
Android 11 नेटिव स्मार्ट होम कंट्रोल प्रोवाइड करता है, जिसके जरिए आप कमरे का तापमान बदल सकते हैं, लाइट बंद कर सकते हैं. अपने कनेक्टेड डिवाइस को देखने और मैनेज करने के लिए आपको पावर बटन को लंबे समय तक दबाए रखना होगा. आप इस तरह से Google Pay को भी एक्सेस कर सकते हैं.
ऐप को मिलेगी वन टाइम परमिशन
हर समय या केवल ऐप का उपयोग करने की परमिशन देने के ऑप्शन के बजाय एंड्रॉयड 11 के साथ आप किसी विशेष ऐप का यूज करते समय एक बार की अनुमति दे सकते हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड 11 स्वचालित रूप से उन ऐप्स की परमिशन्स को रीसेट या स्विच करता है जो लंबे समय से उपयोग नहीं किए गए हैं.
एंड्रॉयड अपडेट के लिए होगा खास
आपको एंड्रॉयड अपडेट और सिक्योरिटी पैच प्रोवाइड करने के लिए अपने मोबाइल ब्रांड का इंतजार करना होता है. Google ने अब एंड्रॉयड 11 में एक फीचर जोड़ा है जिसके जरिए से यह Google Play स्टोर से महत्वपूर्ण सुरक्षा सुधारों को रोल आउट कर सकता है.
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: Google पर फर्जी हेल्पलाइन नंबर से लोगों को लगा रहे हैं चूना, जानिए इससे बचने के उपाय
फेसबुक पर अपने आप प्ले हो जाने वाले अनचाहे वीडियो से हैं दुखी? ऐसे बंद करें