गूगल अब इंसानों के बाद रोबोट्स को भी नौकरी से निकाल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल की पैरंट कंपनी Alphabet ने अपना एक एक्सपेरिमेंटल डिपार्टमेंट बंद कर दिया है जिसमें रोबोट्स रोजमर्रा के काम के लिए रखे गए थे.
कंपनी ने इसके पीछे की वजह पैसे की कमी बताया है. अल्फाबेट ने रोबोटिक्स प्रोजेक्ट शुरू किया था जिसमें 200 से ज्यादा लोग थे जो 100 से ज्यादा रोबोट्स पर काम कर रहे थे. ये रोबोट ऑफिस के कैफिटेरिया, डस्टबिन की सफाई और अन्य कामकाज के लिए रखे गए थे. कोरोना काल के दौरान इन रोबोट्स के जरिए कंपनी ने कॉन्फ्रेंस रूम की सफाई और अन्य कामकाज भी किए थे.
ज्यादा खर्च है वजह
Alphabet ने बताया कि रोबोट्स का खर्च बेहद ज्यादा आ रहा था. साथ ही रोबोट को मैनेज करने वाले एक्सपर्ट्स पर भी कंपनी का काफी पैसा खर्च हो रहा था. क्योंकि कंपनी का खर्च ज्यादा और कमाई कम हो रही थी इस वजह से अल्फाबेट ने robotics प्रोजेक्ट को खत्म कर इन रोबोट को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि इनमें से कुछ रोबोट को कंपनी ने गूगल रिसर्च टीम के लिए रख लिया है.
एक तरफ जहां दुनिया टेक्नोलॉजी और रोबोट पर निर्भर हो रही है तो दूसरी तरफ रोबोट को नौकरी से निकाला जाना ये बताता है कि किस तरह बड़ी कंपनियां आर्थिक मंदी से गुजर रही हैं. भले ही अल्फाबेट ने कुछ रोबोट को नौकरी से निकाल दिया हो लेकिन रोबोट्स आने वाले समय में एक अहम भूमिका इंडस्ट्री में निभाने वाले हैं.
घर के 40% कामकाज करेंगे रोबोट- रिपोर्ट
इधर दूसरी तरफ, साइंटिफिक जनरल प्लस वन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि अगले 10 सालों में डोमेस्टिक रोबोट पर डिपेंडेंसी बढ़ जाएगी और करीब 39% कामकाज रोबोट्स करेंगे. साथ ही रिसर्च में ये भी बताया गया कि अगले 5 सालों में 27% ऑटोमेशन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट इस तरह करेंगे तो कभी नहीं होंगे हैकिंग या फ्रॉड का शिकार, मेहनत का पैसा भी रहेगा सेफ