Google pay से आप ले सकते हैं 15,000 रुपयों तक का लोन, रिपेमेंट कॉस्ट एक बर्गर से भी कम
Google pay Sachet loan: गूगल पे ने छोटे व्यापारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, अब छोटे मर्चेंट 15,000 रुपयों का लोन घर बैठे इस ऐप के माध्यम से ले सकते हैं.
![Google pay से आप ले सकते हैं 15,000 रुपयों तक का लोन, रिपेमेंट कॉस्ट एक बर्गर से भी कम Google pay announces sachet loans for Indian merchants with DMIFinance check eligibility and repayment details Google pay से आप ले सकते हैं 15,000 रुपयों तक का लोन, रिपेमेंट कॉस्ट एक बर्गर से भी कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/2504acc8d9380dffa3a409aeaf5f2e5b1697958343412601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गूगल मेड फॉर इंडिया के 9वें एडिशन में कंपनी ने छोटी व्यापारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. दरअसल, अब छोटे मर्चेंट गूगल पे एप के जरिए 15,000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने डीएमआई फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि छोटे व्यापारियों के साथ हमारे एक्सपीरियंस ने कंपनी को ये सिखाया है कि उन्हें अक्सर छोटे लोन और आसान रीपेमेंट विकल्पों की जरूरत होती है. कंपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ मिलकर सैशे लोन की शुरुआत कर रही है.
ये सैशे लोन क्या होता है?
जिन लोगों को नहीं पता कि सैशे लोन क्या होता है तो दरअसल, ये एक तरह के छोटे लोन होते हैं जो आपको कम टेन्योर के लिए दिए जाते हैं. आमतौर पर इस तरह के लोन प्री-अप्रूव्ड होते हैं और ये आपको आसानी से मिल जाते हैं. ये लोन 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होते हैं और इनका टेन्योर 7 दिन से 12 महीने का होता है. इस तरह के लोन को लेने के लिए या तो आपको कोई App डाउनलोड करनी पड़ती है या फिर आप ऑनलाइन भी ऐप्लिकेशन भर सकते हैं. कुल मिलाकर इसमें अन्य लोन की तरह ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं पड़ती है.
Our experience with merchants has taught us that they often need smaller loans and simpler repayment options.
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
To meet this need, sachet loans on Google Pay with @DMIFinance will provide flexibility and convenience to SMBs, with loans starting at just 15,000 rupees and can be… pic.twitter.com/SehpcQomCA
111 रुपए की होगी रीपेमेंट
अच्छी बात ये है कि इस तरह के सैशे लोन की रीपेमेंट आप 111 रुपए प्रति महीने से कर सकते हैं. यानी बिना आपके कंधों पर ज्यादा बोझ पड़े आप जरूरत के वक्त इस तरह के छोटे लोन गूगल पे से ले सकते हैं.
किन्हें मिलेगा लोन?
वर्तमान में कंपनी ने सैशे लोन की सुविधा टियर 2 शहरों में शुरू की है. ऐसे लोग जिनकी मंथली इनकम 30,000 रुपये है वे आसानी से सैशे लोन को हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें;
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे AQI से आपके परिवार को सेफ रखेंगे ये 3 AirPurifier, मिल रहा 40% का डिस्काउंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)