Google Pay FD: अब मिनटों में हो जाएगी FD, यूजर्स को जल्द यह सुविधा देगा Google Pay
Google Pay FD: गूगल पे की इस पहल को काफी अहम माना जा रहा है. अब एफडी के लिए सिर्फ बैंकों या गैर-बैंकिंग संस्थाओं पर ही निर्भर नहीं रहना होगा.
Google Pay FD: गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है. गूगल पे अपने पेमेंट ऐप पर यूजर्स को FD कराने की सुविधा देगा.इस नई सुविधा के साथ, यूजर्स गूगल पेके जरिए FD खोल सकेंगे, भले ही उनके पास एफडी की पेशकश करने वाले बैंक में खाता न हो. गूगल पे ने इसके लिए फिनटेक कंपनी 'सेतु' के साथ हाथ मिलाया है.
Google Pay FD: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल पे शुरूआत में अपने यूजर्स को Equitas Small Finance Bank की एक साल तक की एफडी की पेशकश करेगा. इसके बाद Ujjivan Small Finance Bank और AU Small Finance Bank की एफडी की पेशकश भी की जा सकती है.
गूगल पे की इस पहल को काफी अहम माना जा रहा है. अब एफडी के लिए सिर्फ बैंकों या गैर-बैंकिंग संस्थाओं पर ही निर्भर नहीं रहना होगा. एफडी के लिए बैंकों में ही जाना जरूरी नहीं होगा. अब यह काम मोबाइल से हो सकेगा. बता दें कि भारत में गूगल पे के लगभग 150 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
क्या है सेतु
- यह एक एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) इंफ्रास्ट्रक्चर स्टार्ट-अप है.
- यह बिल भुगतान, बचत, क्रेडिट और भुगतान में एपीआई प्रदान करता है.
- एपीआई का बीटा संस्करण 7-29 दिन, 30-45 दिन, 46-90 दिन, 91-180 दिन, 181-364 दिन और 365 दिन सहित विभिन्न अवधि की FD प्रदान करता है.
- सबसे छोटी FD के लिए ब्याज दरें 3.5 प्रतिशत से लेकर एक साल की FD के लिए 6.35 प्रतिशत तक हैं.
यह भी पढ़ें:
Mutual Funds: पिछले 6 महीनों में इन फंड्स का प्रदर्शन रहा बेहतरीन, दिया शानदार रिटर्न
Cyber Fraud: अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं साइबर जालसाज, ऐसे बचें इनसे