How to activate Google Pay UPI Lite: गूगल पे ने भारत में UPI Lite फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से गूगल पे यूजर्स डेली होने वाली पेमेंट्स को फटाफट और बिना सर्वर इश्यू के कर पाएंगे. UPI Lite फीचर पिछले साल सितम्बर में RBI ने लॉन्च किया था. ये एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है जिसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने डिजाइन किया है. इसकी मदद से आप एकबार में 200 रुपये तक की ट्रांसक्शन बिना UPI-Pin डालें कर सकते हैं. हालांकि UPI लाइट यूजर्स के बैंक खाते से जुड़ा होता है लेकिन ये वास्तविक समय में बैंक की कोर बैंकिंग प्रणाली पर निर्भर नहीं रहता है.


UPI Lite की मदद से यूजर्स व्यस्ततम लेनदेन घंटों के दौरान भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. यूजर्स दिन में दो बार 2,000 रुपये तक लोड कर सकते हैं और एक बार में 200 रुपये का भुगतान कर सकते हैं. बता दें, गूगल-पे से पहले पेटीएम और फोन-पे UPI Lite फीचर की शुरुआत कर चुके हैं. फ़िलहाल भारत में केवल 15 बैंक UPI Lite पैमेंट को सपोर्ट करते हैं.


ऐसे एक्टिवेट करें UPI Lite 



  • गूगल पे पर यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाएं 

  • यहां आपको UPI Lite का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें और कंटन्यू पर टैप करें 

  • इसके बाद यदि आपका प्राइमरी बैंक अकाउंट चुनिंदा बैंको की लिस्ट में होगा (यानि जो UPI Lite को सपोर्ट करते हैं) तो आप सीधे UPI Lite में पैसे एड कर पाएंगे.

  • यदि प्राइमरी बैंक इस फीचर को सपोर्ट नहीं करता है तो फिर दूसरा बैंक जोड़े और UPI Lite को एक्टिवेट कर लें 


UPI Lite के रोल-आउट के बारे में बात करते हुए गूगल के वीपी प्रोडक्ट मैनेजमेंट अंबरीश केंघे ने कहा कि कंपनी NPCI और RBI के साथ साझेदारी करके गौरवान्वित महसूस कर रही है. इस पार्टनरशिप से UPI की पहुंच और उपयोगिता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि गूगल पे का मकसद यूजर्स को सुविधाजनक, कॉम्पैक्ट और सुपरफास्ट भुगतान का अनुभव करके छोटे मूल्य के लेनदेन को सरल बनाना है. 


यह भी पढ़ें: WhatsApp कर रहा एनिमेटेड अवतार फीचर पर काम, एंड्रॉयड बीटा पर आएगा अपडेट