Google Pay: गूगल अपने गूगल-पेय प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में व्यापारियों को एक नया तोहफा देने जा रहा है. दरअसल, गूगल भारतीय व्यापारियों के लिए साउंडपॉड लॉन्च करने वाला है. साउंडपॉड एक ऑडियो डिवाइस है, जो व्यापारियों के आवाज़ के जरिए पेमेंट रिसीव होने का अलर्ट बताएगा. यह सर्विस ठीक वैसी है जैसी पेटीएम और फोनपे ने अपने-अपने मर्चेंट्स को दिए हैं.


गूगल पेय ने लॉन्च किया साउंडपॉड


पेटीएम और फोनपे साउंडबॉक्स सर्विस की तरह अब गूगल पेय का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट्स को भी गूगल एक साउंडबॉक्स देगा जो उनके क्यूआर कोड के जरिए होने वाली पेमेंट्स को ट्रैक करने में मदद करेगा. 


गूगल ने गूगल पेय के साउंडपॉड सर्विस को कुछ टाइम पहले लिमिटेड यूज़र्स के लिए पेश किया था, लेकिन अब गूगल ने इस सर्विस को सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट करने का फैसला किया है. गूगल पेय ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि, "उन्हें अपने मर्चेंट्स से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं, इसलिए अब उन्होंने अपनी इस सर्विस को बड़े स्तर पर यानी आम यूज़र्स के लिए चालू करने का फैसला किया है."


आपको बता दें कि भारत में व्यापारियों के लिए साउंडबॉक्स की सुविधा प्रदान करने की सुविधा सबसे पहले पेटीएम ने 2019 में शुरू की थी. उसके बाद फोनपे ने भी साउंडबॉक्स की सर्विस शुरू की थी, और अब गूगल पेय ने भी इस सर्विस को शुरू कर दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि गूगल पेय के साउंडपॉड का यूज़ करने के लिए यूज़र्स को क्या करना होगा.


गूगल पेय साउंडपॉड की जरूरी बातें


भारत के मर्चेंट्स यानी व्यापारियों को गूगल पेय साउंडपॉड की डेली और वार्षिक दोनों तरह की सर्विस मिलेगी. व्यापारी डेली प्लान के लिए 499 रुपये की वनटाइम या 5 रुपये प्रतिदिन की फीस जमा करके साउंडपॉड इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, वार्षिक प्लान के लिए यूज़र्स को एक बार में 1499 रुपये की फीस जमा करनी होगी, जिसमें यूज़र्स को 500 रुपये की बजत होंगी.


इसके अलावा जो व्यापारी गूगल पेय के क्यूआर कोड्स के जरिए 400 पेमेंट्स रिसीव करेंगे, उन्हें कैशबैक भी दिया जाएगा. गूगल पेय की साउंडपॉड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए व्यापारियों को Google Pay Business App डाउनलोड करना होगा. सब्सक्रिप्शन स्टार्ट करने के लिए एक प्लान चुनना होगा. उसके बाद डेली सेटलमेंट का ऑप्शन ऑन करना होगा, पेमेंट प्रोफाइल चुननी होगी और फिर गूगल पेय साउंडपॉड इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Deepfake वीडियो बनाने वालों की अब लगेगी क्लास,  AI को रेगुलेट करने की तैयारी में सरकार