भारत में यूपीएआई ऐप्स का इस्तेमाल खूब किया जाता है. हर किसी के फोन में आज कोई न कोई यूपीआई ऐप जरूर है. यूपीएआई के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए भारत सरकार इसे विदेशों में भी शुरू करने पर काम कर रही है. कई देशों में UPI सर्विस को शुरू किया जा रहा है. अब इस दिशा में गूगल इंडिया डिजिटल ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल पेमेंट के साथ एक MOU साइन किया है. इसके तहत विदेशों में भी लोग Gpay से UPI पेमेंट कर पाएंगे. ये जानकारी आईएएनएस की रिपोर्ट में सामने आई है.
सेफ और सुरक्षित इकोसिस्टम पर दिया जा रहा जोर
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत की तरह ही UPI जैसे एक नेटवर्क को विदेशों में शुरूकिया जाएगा ताकि लोगों को पेमेंट में कोई परेशानी न आए. गूगल पे इंडिया, डायरेक्टर और पार्टर्नशिप, दीक्षा कौशल ने कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यूपीआई की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एनआईपीएल का समर्थन करते हुए बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि Google Pay NPCI और वित्तीय इकोसिस्टम के लिए एक गौरवान्वित और इच्छुक सहयोगी रहा है और NPCI की गाइडेंस और इस नई पार्टनरशिप से कंपनी भुगतान को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की प्रतिबद्धता में काम करेगी.
इसके साथ ही कौशल ने इस बात पर भी जोर दिया कि यूपीआई ने वैश्विक समुदाय के सामने उस महत्वपूर्ण परिवर्तन को प्रदर्शित किया है जो अर्थव्यवस्थाओं में तब होता है जब इंटरऑपरेबल, जनसंख्या-स्तरीय डिजिटल बुनियादी ढांचा पेश किया जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी इकॉनमी इस नेटवर्क का पार्ट होगी वह अपने व्यक्तिगत घटकों के योग से अधिक प्रभाव उत्पन्न करेगी.
गूगल और NPCI के बीच हुई ये पार्टनरशिप मौजूदा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके देशों के बीच पेमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी. इसकी मदद से विदेशी विक्रेता भारतीयों तक भी पहुंच पाएंगे और लोग आसानी से फंड आदि ट्रांसफर कर पाएंगे. इससे UPI की ग्रोथ और बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें: