Google Pay UPI ID: आज ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रासंफर के लिए अधिकांश लोग गूगल पे(Google Pay) का इस्तेमाल करते हैं. इसे अलावा ऑनलाइन बिल पेमेंट के लिए भी गूगल पे का इस्तेमाल किया जाता है.


गूगल पे भी अन्य ऐप्स की तरह एक UPI पर बेस्ड पेमेंट ऐप है, जिसे यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए यूजर की एक UPI ID जेनेरेट की जाती है. ऐप में रजिस्टर करते ही यूजर्स की UPI ID अपने आप ही जेनेरेट हो जाती है. लेकिन, अगर आप अपनी आई डी बदलना चाहे, तो इसे बदला भी जा सकता है. 


ऐसे बदले अपनी Google Pay की UPI ID


- Google pay ऐप को खोलें और अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.


- इसके बाद Bank Accounts पर क्लिक करें.


- यहां आपके अगर एक से ज्यादा अकाउंट्स लिंक होंगे, तो उनकी जानकारी भी यहां दिखेगी.


- आपको जिस भी आकाउंट की  UPI ID बदलनी है, उस पर क्लिक करें और आपको उस अकाउंट की डिटेल दिखने लगेगी.


- यहां पर मौजूद ऑप्शन्स में से आपको Manage UPI ID पर टैप करना है.


- इसके बाद आपको कई सारे UPI ID के ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से अपनी पसंद की आई डी को सिलेक्ट करके उसके सामने बने + के ऑप्शन को चुनें.


- बस आपकी नई UPI Id जेनेरेट हो जाएगी और आप पेमेंट के लिए इसको यूज कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें-


Nokia vs Oppo: चाइनीज कंपनी Oppo और Oneplus को बड़ा झटका, इस देश में लगा बैन


Instagram Reels को ऐसे करें डाउनलोड, जानें स्टेप बॉय स्टेप