(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सभी के लिए फ्री हुआ Google Photos का AI एडिटिंग फीचर, इन 4 तरीकों से करें यूज
Google Photos AI Editing Tool: मैजिक एडिटर में कई फीचर्स मौजूद हैं. उनमें से एक जनरेटिव AI-पावर्ड इरेज टूल है. ये मैजिक एडिटर का इरेज फीचर फोटो से बिना पसंद की चीजों को हटाने का काम करता है,
Google Photos AI Editing फीचर अब सभी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. इसके इस्तेमाल के लिए अब लोगों को पैसे देने की जरूरत नहीं है. अब यूजर्स फ्री में AI एडिटिंग फीचर्स को यूज कर सकेंगे. गूगल फोटोज के एआई एडिटिंग टूल में Magic Eraser, Photo Unblur और Portrait Light शामिल है.
Google Photos AI editing Tools
Google Photos के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर Selena Shang ने बताया कि ये वाकई खुशी की बात है कि बड़े तादाद में लोग इन टूल्स को इस्तेमाल कर पाएंगे. हमने इस पर बहुत काम किया है और हमें उम्मीद है कि ये Android और iOS डिवाइस पर सही तरह से काम करेंगे. बता दें कि लोग अब गूगल फोटोज में इन AI टूल्स का चार अलग-अलग तरह से यूज कर सकते हैं.
अच्छी फोटो क्वालिटी के लिए लेयरिंग एडिट बहुत जरूरी है. elena Shang ने कहा कि उन्हें इस टूल पर काम किया है और मैजिक एडिटर के अंदर और बाहर दोनों जगह लेयर एडिट किए हैं. उन्होंने बताया कि मैजिक एडिटर के अंदर पोर्ट्रेट प्रीसेट लागू करेंगी. इसके बाद मैजिक एडिटर का यूज करके अतिरिक्त चीजों को साफ करेंगी और फिर रेगुलर एडिटर में फोटो के टोन और ब्राइटनेस को एडजस्ट करेंगी.
अलग-अलग जगह यूज करें Magic Editor
मैजिक एडिटर में कई फीचर्स मौजूद हैं. उनमें से एक जनरेटिव AI-पावर्ड इरेज टूल है. ये मैजिक एडिटर का इरेज फीचर और मैजिक इरेजर दोनों ही आपको किसी इमेज से बिना पसंद की चीजों को हटाने का काम करता है, साथ ही साथ ये दोनों अलग अलग तरीके से काफी असरदार हैं. सेलेना का कहना है कि फोटो के छोटे हिस्सों पर क्विक फिक्स के लिए मैजिक इरेज़र सबसे अच्छा काम करता है.
स्ट्रेंथ स्लाइडर का ऐसे करें यूज
Google फोटोज के कई AI एडिटिंग टूल में एक स्ट्रेंथ स्लाइडर शामिल है. ये यूजर्स को किसी प्रभाव की इंटेंसिटी को बैलैंस करने की सुविधा देता है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp पर टिकट के साथ Delhi Metro कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे यात्री, DMRC ने शुरु की नई सर्विस