टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने वेब पर गूगल वन (क्लाउड स्टोरेज सर्विस) सब्सक्राइबर्स के लिए पोट्र्रेट लाइट, पोट्र्रेट ब्लर और डायनामिक सहित फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस गूगल फोटोज में नए एडिटिंग फीचर (google photos new feature) जोड़े हैं. कंपनी ने सोमवार को अपने गूगल फोटोज अकाउंट से ट्वीट किया. इसमें लिखा- अभी जारी किया गया है! पोट्र्रेट लाइट, पोट्र्रेट ब्लर, डायनामिक, कलर पॉप, एचडीआर और स्काई सुझाव अब वेब पर गूगल वन मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं, ताकि आप सीधे अपने कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट कर सकें.


एडिट करना होगा खास


कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, पोट्र्रेट लाइट फीचर पोजिशन और ब्राइटनेस को किसी व्यक्ति के पोट्र्रेट के हिसाब से एडजस्ट करेगा, वहीं पोट्र्रेट ब्लर बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करेगा. कई पैलेट से चुनने के लिए स्काई पर क्लिक करें और स्काई में कलर और कंट्रास्ट को एडजस्ट करें. दूसरी तरफ, एचडीआर ऑप्शन बैलेंस फोटो के लिए इमेज में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को बढ़ाएगा.


किसी भी गूगल वन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध


इस बीच, इस साल मार्च में, कंपनी (google) ने घोषणा की थी कि मैजिक इरेजर अब सभी पिक्सेल फोन और आईओएस सहित किसी भी गूगल वन सब्सक्राइबर्स (google one subscribers) के लिए उपलब्ध है. मैजिक इरेजर टूल तस्वीरों में डिस्ट्रैक्शन का पता लगाता है, जैसे फोटो बॉम्बर्स या पावर लाइन्स, ताकि यूजर्स उन्हें आसानी से हटा सकें.


यह भी पढ़ें


Google Pixel 8 और 8 प्रो की कैमरा डिटेल्स हुई लीक, नए फोन में मिल सकता है लाजवाब कैमरा