Google Photos: किधर खींची थी कोई फोटो ये आप इस तरह पता कर सकते हैं
Google Photos: गूगल फोटोज में आप मैप व्यू फीचर के जरिए ये पता कर सकते हैं कि आपने कोई तस्वीर किस लोकेशन पर ली है.
Google Photos Map view: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में गूगल फोटोज नाम का एक ऐप्लिकेशन डिफ़ॉल्ट रूप से आता है जसकी मदद से हम फ्री में फोटोज को एडिट और ऑर्गनाइज कर पाते हैं. समय के साथ गूगल ने इस ऐप में कई बदलाव किये हैं और कुछ नए फीचर्स भी लोगों को दिए हैं. इसी में से एक फीचर मैप व्यू भी है. इसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि आपने कोई फोटो किस लोकेशन पर ली है. इसके लिए क्या प्रोसेस है वो जानिए.
ऐसे चेक करें
- सबसे पहले गूगल फोटोज को खोलें और सर्च सेक्शन में आएं.
- यहां आपको Places का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक कर लें
- अब यहां आप ये देख पाएंगे कि आपने कौन-सी फोटो किस लोकेशन पर ली है
- अगर आप हर फोटो की लोकेशन डिटेल में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप फोटो पर क्लिक कर टॉप राइट कार्नर में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर सकते हैं.
जल्द ऐप में मिलेगा ये फीचर
गूगल फोटोज में फेशियल रेकग्निशन की सुविधा मिलती है जिसकी मदद एक व्यक्ति की सारी मिलती-जुलती फोटो एक फोल्डर में सेव हो जाती हैं. इससे फोटोज को ढूंढ़ना आसान हो जाता है. अब जल्द गूगल फोटोज पीछे से ली गई फोटो को भी फेशियल रेकग्निशन के अंदर रखेगा. यानि अगर किसी व्यक्ति की फोटो बैक साइड से ली गई है तो गूगल अपने आप उसे उस व्यक्ति से जुड़े फोल्डर में रख देगा. इसके लिए गूगल क्लोथिंग और दूसरे विजुअल्स का इस्तेमाल करेगा. केवल वही फोटो गूगल आइडेंटिफाई कर पाएगा जो एक ही समय और ड्रेस में आगे और पीछे से ली गई हैं.
फिलहाल कंपनी ने इसपर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. ये कुछ ही लोगों को ऐप में दिखा है. ध्यान दें, केवल Google फ़ोटो ऐप पर बैकअप की गई और लोकेशन ऑन के दौरान क्लिक की गई फोटो ही आप मैप व्यू में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Contacts Sharing Tips: एक फोन से दूसरे पर कॉन्टैक्ट्स कैसे ट्रांसफर करें? एकदम आसान तरीका जानिए