नई दिल्ली: Google Pixel 4a का इंतजार एक लंबे समय से किया जा रहा है. यह फोन गीकबेंच की साइट पर मॉडल नेम ‘Google sunfish' के साथ लिस्ट हुआ है. लगातार इस नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां लीक हो रही हैं. फोटोग्राफी के लिए google के स्मार्टफोन काफी बेहतर माने जाते हैं.


गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक नया ‘Google sunfish' एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा. यह फोन 6GB रैम के साथ भी आएगा. इसके अलावा यह 1.8Gz स्पीड वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस होगा. लिस्टिंग के मुताबिक Google Pixel 4a का सिंगल कोर स्कोर 2,529 है जबकि इसका मल्टी कोर स्कोर 6,366 है. यह जानकारी 1 मई को अपलोड की गई थी. लेकिन गूगल की तरफ से इस फ़ोन के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक sunfish कोडनेम ही Google Pixel 4a के लिए इस्तेमाल किया गया है.


इस फोन में 5.81 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए फोन में 3,080mAh की बैटरी मिल सकती है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलेगी. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 39 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.


Oneplus और Samsung से होगा मुकाबला


भारत में गूगल के नए Pixel 4A का सीधा मुकाबला Oneplus और Samsung के स्मार्टफोन से होगा. प्रीमियम सेगमेंट में ये दोनों कंपनियां अपने स्मार्टफोन की वजह से काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि नया Google Pixel 4a, Oneplus और Samsung के स्मार्टफ़ोन पर कितना भारी पड़ता है.


यह भी पढ़ें 

Vivo ने ग्राहकों के लिए शुरू की खास सेवा, अब घर बैठे मंगवा सकेंगे स्मार्टफोन