नई दिल्ली: भारत में गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel 4A का इन्तजार काफी समय से किया जा जा रहा है. लगातर इस फोन को लेकर जानकारियां आ रही हैं. अभी हाल ही में Apple ने कम कीमत वाला iPhone SE 2020 को लॉन्च किया था.ऐसे में माना जा रहा है कि  Google भी Pixel 4A स्मार्टफोन को कम कीमत में उतार सकती है.


कुछ समय पहले कंपनी ने Pixel 3 की पहली सीरीज की ब्रिकी भारत में बंद कर दी है, हालांकि, Pixel 3A अभी भी मार्केट में मौजूद है. फिलहाल गूगल अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने के प्लान में है जिस वजह से कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है.


गूगल अब अपने नए Pixel 4A स्मार्टफोन पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि यह फोन 64जीबी UFS 2.1 स्टोरेज के लाथ आ सकता है. इतना ही नहीं इस फोन में 6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है.


इस फोन में 5.81 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए फोन में 3,080mAh की बैटरी मिल सकती है.इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलेगी. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 39 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.


Oneplus और Samsung से होगा मुकाबला


भारत में गूगल के नए Pixel 4A का सीधा मुकाबला Oneplus और Samsung के स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. प्रीमियम सेगमेंट में ये दोनों कंपनियां अपने स्मार्टफोन की वजह से काफी पॉपुलर है.


यह भी पढ़ें 



Android 11 का अपडेट सबसे पहले मिलेगा इस स्मार्टफोन को, जानें क्यों है खास