Google Pixel 4a स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ इस दिन हो सकता है लॉन्च, Oneplus से होगा मुकाबला
3 अगस्त को Google अपना Pixel 4a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है.
नई दिल्ली: लगातार Google के नए स्मार्टफोन Pixel 4a का इंतजार किया जा रहा है. अब ख़बरें आ रही हैं कि यह नया Google Pixel 4a स्मार्टफोन कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ आएगा. ताजा जानकारी के मुताबिक नए Pixel 4a को 3 अगस्त के दिन लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन कंपनी ने इस नए फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
ये फीचर्स हो सकते हैं शामिल
माना जा रहा है कि Google Pixel 4a में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है. इस डिस्प्ले के बारे में अभी तक कोई और जानकारी नहीं मिली है. माना जा रहा है कि बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 6GB रैम और 128 GB की स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. हाल ही में इस फोन को गूगल के कनाडा स्टोर पर देखा गया था, जिसके हिसाब से यह पंचहोल डिस्प्ले के साथ आएगा.
आजकल तमाम टेक कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में क्वॉयर शेप वाला कैमरा सेटअप दे रही हैं, और Pixel 4a के रियर पैनल पर क्वॉयर शेप में कैमरा सेटअप मिलेगा. यह फोन फ़ास्ट चार्ज बैटरी से लैस होगा, लेकिन इसमें कितनी पावर की बैटरी मिलेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
क्या होगी कीमत
सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Google Pixel 4a की कीमत 22 हजार रुपये से लेकर 26 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. यह फ़ोन 64GB+128GB और 6GB+64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी नहीं दी है.
OnePlus Nord से होगा मुकाबला
नए Google Pixel 4a का आमना सामना OnePlus Nord की कीमत 24,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक है. OnePlus Nord में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है.इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है.
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा है यह लेटेस्ट प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 620 GPU दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,115mAh की बैटरी दी गई है जो 30T फास्ट चार्जिंग से लैस है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है.
यह भी पढ़ें