Google Pixel 4a में हो सकता है ये खास फीचर, लीक हुई जानकारी
Google Pixel 4a में हो ये खास फीचर सकता है. इसके बारे में जानकारी लीक हुई है.
Google Pixel 4a में एक पंच-होल डिस्प्ले हो सकता है. चर्चित टिपस्टर ऑनलीक्स और 91 मोबाइल के अनुसार पिक्सल 3ए का स्थान लेने के लिए आ रहे गूगल पिक्सल 4ए में यह खूबी हो सकती है. गूगल ने अक्टूबर माह में पिक्सल 4 लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च नहीं करने का निर्णय लिया.
नए लीक के अनुसार, Google Pixel 4a का डिजाइन Google Pixel 4 से काफी मिलता जुलता है. लेकिन जहां Google Pixel 4 में ड्यूल सेंसर बैक साइड में दिया गया है. वहीं, 4ए में सिर्फ एक सिंगल कैमरा सेंसर हो सकता है.
9 टू 5 गूगल डॉट कॉम की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अतरिक्त इसमें एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-सी पोर्ट व नीचे की तरफ स्पीकर दिए जा सकते हैं. खबरों की माने तो पिक्सल 5.7 और 5.8 इंच डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के लिए पंच-होल का इस्तेमाल करेगा, ताकि इसके पूर्ववर्ती पिक्सल 3ए की तुलना में बेजल्स ज्यादा स्लिम दिखाई दें. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में होने जा रही गूगल आई/ओ 2020 डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
महाराष्ट्र: उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, शिवसेना-एनसीपी के 13-13 और कांग्रेस के 10 विधायक लेंगे शपथ हेमंत सोरेन कैबिनेट का फैसला: पत्थलगड़ी मामले में दर्ज केस वापस लिए जाएंगे, खाली पड़े पद भरने का निर्देश