भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, जानें संभावित फीचर्स
अगर आप एक नया प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इन्तजार कर सकते हैं क्योंकि तीन नए स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हैं.
![भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, जानें संभावित फीचर्स Google Pixel 4A Samsung Galaxy note 20 and Apple iPhone 12 will be launch very soon भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, जानें संभावित फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/16032444/WhatsApp-Image-2020-06-15-at-9.44.45-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन सेगमेंट में इस साल कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में हैं. इस साल Google Pixel 4A, Samsung Galaxy Note 20 और Apple iPhone 12 से पर्दा उठेगा. आइये जानते हैं सभी स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में, यदि आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट जरूर गौर करें
Google Pixel 4A
इस साल Google Pixel 4A लॉन्च होने जा रहा है. लगातार इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं. यह कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन हो सकता है. फोन में 5.81 इंच का फुलएचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले मिलेगा, परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होने की उम्मीद है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 12.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है. जबकि पावर के लिए इसमें 3080mAh बैटरी मिल सकती है. इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. इस फोन को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है.
Samsung Galaxy note 20
Samsung की गैलेक्सी नोट सीरिज का हर साल इन्तजार रहता है. इस साल गैलेक्सी नोट 20 भारत में लॉन्च होने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 865/एक्सीनॉस 992 प्रोसेसर प्रोसेसर मिल सकता है, इसके अलावा इसमें 16GB तक रैम भी दी जा सकती है. फोन में 4300mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. इतना ही नहीं इस फोन में 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HM1 सेंसर होगा
Apple iPhone 12
Apple iPhone 12 का इन्तजार तेज होने लगा है. इस बार कंपनी 4 नए आईफोन लॉन्च कर सकती है जिसमें, iPhone 12, 12 Pro, 12 Max और 12 Pro Max शामिल हैं. 12 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेड मोशनप्रो डिस्प्ले मिल सकता है. इतना ही नहीं iPhone 12 सीरिज में A14 बायॉनिक चिपसेट होगा. इसके साथ ही इस सीरिज में पहली बार कई नए फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है. साथ इस सीरिज में नेवी ब्लू कलर्स भी शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
Father’s day पर ये 10 स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट, जानें कीमत और फीचर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)