Google Pixel 6 Launch: Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro हुए लॉन्च, जानें क्या है इनमें खास
Google Pixel 6 Launch: लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू हुआ. इन दोनों फोन का काफी इंतजार किया जा रहा था हालांकि दोनों ही फोन के कुछ फीचर्स पहले ही लीक हो गए थे.
Google Pixel 6 Launch: गूगल ने आज Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro लॉन्च कर दिए. लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू हुआ. इन दोनों फोन का काफी इंतजार किया जा रहा था हालांकि दोनों ही फोन के कुछ फीचर्स पहले ही लीक हो गए थे. जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में: -
Pixel 6 Pro
Pixel 6 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा, Tensor चिपसेट के साथ 6.7-इंच डायनेमिक डिस्प्ले (10 से 120 Hz) और बड़ी बैटरी दी गई है. यह 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है.
कीमत
Pixel 6 Pro की कीमत 899 डॉलर और Pixel 6 की कीमत 599 डॉलर से शुरू होगी.
Pixel 6, Pixel 6 Pro का कैमरा
- Pixel 6 और Pixel 6 Pro दोनों में पीछे की तरफ 50MP का नया कैमरा है.
- Google का कहना है कि प्राइमरी सेंसर अब 150 प्रतिशत अधिक लाइट (Pixel 5 के प्राइमरी कैमरे की तुलना में) कैप्चर करता है. फोन में बड़े सेंसर वाले नए अल्ट्रावाइड लेंस हैं.
- Pixel 6 Pro में ट्रिपल कैमरा है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 48MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है.
- Pixel 6 Pro में Pixel के Super Res Zoom के बेहतर वर्जन के साथ 4X ऑप्टिकल ज़ूम और 20x ज़ूम तक है. एक अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड फ्रंट कैमरा भी है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है. इन्स्टेंट स्नैपचैट एक्सेस के लिए, एक नया क्विक टैप टू स्नैप फीचर इस साल के अंत में विशेष रूप से पिक्सेल 6 और पिक्सेल 6 प्रो के लिए आ रहा है.
- वहीं Pixel 6 में अभी भी एक डुअल कैमरा है- 50MP+12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा.
- Google एक नया मैजिक इरेज़र फीचर भी जोड़ रहा है, जो तस्वीरों में डिस्ट्रेक्शन को गायब कर सकता है. यह Google फ़ोटो पर आ जाएगा.
Pixel 6 और Tensor और तेज़ टाइपिंग
Google का कहना है कि Pixel 6 और उसका Tensor चिपसेट सबसे उन्नत स्पीच रिकग्निशन मॉडल पर चलता है, जो यह सुनिश्चित कर सकता है कि फ़ोन ठीक वही समझता है जो आप कह रहे हैं. पिक्सेल सबसे तेज़ आवाज टाइपिंग क्षमताओं को सुनिश्चित करता है और मॉडल यूजर की आदतों के अनुकूल हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Smartwatch: सिर्फ 1899 रुपये में लॉन्च हुई यह खास स्मार्टवॉच, ऐसे रखेगी आपकी सेहत का ख्याल