Google Pixel 7 Series LIVE streaming: Google अपने Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch को आज 'मेड बाय गूगल' इवेंट में लॉन्च करने वाला है. यह Google ईवेंट Google पिक्सेल वॉच सहित अन्य प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही भारत में गूगल के इन प्रॉक्ट्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे. फ्लिपकार्ट पर आज रात 10 बजे से गूगल की मेड बाय गूगल इवेंट में लॉन्च होने वाले सभी प्रॉडक्ट्स के लिए प्री बुकिंग की जा सकती है. 
Google, Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro के बाद  Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को बाजार में उतार रहा है.


Google के 'Made By Google' इवेंट की लाइवस्ट्रीम कैसे देखें


Google आज रात भारतीय समय के अनुसार 7:30 IST से 'मेड बाय गूगल' कार्यक्रम शुरू करेगा. न्यूयॉर्क शहर में होने वाले इस कार्यक्रम का भारत में गूगल के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. Google ने पहले ही अपने उत्पादों की लाइनअप की घोषणा कर दी है जिसे आज निर्धारित कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा. 'मेड बाय गूगल' इवेंट में Google Pixel 7, Pixel 7 Pro और Google Pixel Watch को लॉन्च किया जाना है. लॉन्चिंग के बाद ये डिवाइस GoogleStore.com पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, Google ने पहले ही घोषणा कर दी है कि Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro भारत में प्री-ऑर्डर ऑफ़र के लिए खुले हैं. 


Google Pixel 7 Pro, Pixel 7 की भारत में कीमत 


Google Pixel 7 सीरीज के 48,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. अमेज़न पर लिस्टिंग के अनुसार, Pixel 7 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए $ 599 की कीमत पर आ सकता है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रो मॉडल 12GB/128GB और 12GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा.  


Google Pixel 7 Pro, Pixel 7 स्पेसिफिकेशंस


Pixel 7 फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच के फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आ सकता है. दूसरी ओर, Pixel 7 Pro में क्वाड-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 12oHz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का बड़ा पैनल होगा. दोनों में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल डिजाइन होगा.


Pixel 7 में डुअल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 50MP का मुख्य लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. Pixel 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 50MP का मुख्य लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम और LDAF के समर्थन के साथ 48MP का टेलीफोटो लेंस होगा. यह Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 8GB तक रैम होगी. आगामी Google Pixel 7 Pro के Google Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश करने की उम्मीद है. Pixel 7 Pro के Android 13 के साथ उतारे जाने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


Twitter: 'ट्विट एडिट बटन' के बाद ट्विटर ने लॉन्च किया मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर, जानें कैसे करेगा काम


Laptop में मिलेगी Fingerprint की सुविधा, पेनड्राइव से भी छोटा ये डिवाइस कर देगा आपका काम आसान