Google Pixel 7A: पिक्सल सीरीज को और एक्सपैंड करते हुए आज गूगल ने अपने IO 2023 इवेंट में पिक्सल 7a स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये मोबाइल फोन भारत में कल लॉन्च होगा. इसमें गूगल टेन्सर G2 चिपसेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. जानिए फोन में और क्या फीचर्स मिलते हैं. गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन को कंपनी ने 499 डॉलर यानि 40,881 रुपये में लॉन्च किया है. 


गूगल पिक्सल 7a के स्पेक्स 


गूगल पिक्सल 7a में 6.1इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी, 64MP का मेन कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा मिलता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉइड 13 और 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. मोबाइल फोन को कंपनी ने चार कलर में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू शामिल है.


भारत में ये स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा और बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कीमत पता लग चुकी है. गूगल पिक्सल 7a अर्ली बर्ड सेल के तहत 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, वैसे इसकी कीमत 43,999 रुपये है.   



रियल मी 11 सीरीज जल्द होगी लॉन्च 


रियल मी इस महीने भारत में रियल मी 11प्रो और 11 प्रो प्लस को लॉन्च कर सकती है. दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimesity 7000 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. कहा जा रहा है कि रियल मी 11 प्रो प्लस में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है जबकि रियल मी 11 प्रो में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. दोनों स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.


यह भी पढ़ें: Waayu : सुनील शेट्टी ने लॉन्च की सस्ती फूड डिलीवरी एप, क्या अब जोमैटो और स्विगी की हो जाएगी छुट्टी?