Google Pixel 7a Launch: गूगल आखिरकार मच अवेटेड फोन Google Pixel 7a को गूगल आईओ 2023 इवेंट में लॉन्च करेगा जो 10 मई 2023 को होना है. स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले एक टिपस्टर देवानंद रॉय ने मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन ट्विटर पर शेयर किए हैं. देवानंद रॉय अक्सर उपकमिंग फोन्स के स्पेक्स और प्राइस शेयर करते रहते हैं. जानिए मोबाइल फोन में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे.
संभावित स्पेक्स
टिप्स्टर के मुताबिक, Google Pixel 7a में 6.1 FHD प्लस ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन गूगल टेंसर G2 चिपसेट के साथ आएगा. Google Pixel 7a में आपको डुएल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी imx787 सेंसर और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा हो सकता है. फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का लेंस होगा. मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा साथ ही इसमें 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी.
Google Pixel 7 Pro
Google Pixel 7 Pro को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 76,990 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर आपको 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जिसके तहत आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 6.7 इंच डिस्प्ले,5000 एमएएच बैटरी, 50MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 10.8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
इस साल यहां होगा गूगल का इवेंट
इस साल गूगल आईओ 2023 इवेंट 10 मई 2023 को शोरलाइन एम्फीथिएटर, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में होगा जोकि गूगल के हेड ऑफिस के ठीक सामने है.आप इस इवेंट को ऑनलाइन माध्यम से भी देख सकते हैं. इस इवेंट में एंड्रॉयड 14 के बीटा की पहली झलक आपको देखने को मिलेगी. साथ ही कंपनी Bard चैटबॉट को भी ऑफिशियली लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढें: रंग-बिरंगे iPhone इस मॉडल से आने शुरू हुए थे, पहली बार येलो कलर इस फोन में लाई थी कंपनी