Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, लॉन्च होते ही कंपनी ने लगाई डिस्काउंट की भरमार, डिटेल जानिए
Google Pixel 8 Pre Booking : Pixel 8 और Pixel 8 Pro खरीदने पर आपको 39,990 रुपये वाली Pixel Watch केवल 19,999 रुपये और 19,990 रुपये वाली Pixel Buds Pro केवल 8,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा.
![Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, लॉन्च होते ही कंपनी ने लगाई डिस्काउंट की भरमार, डिटेल जानिए Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro bookings open exchange offers and bank discounts available Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, लॉन्च होते ही कंपनी ने लगाई डिस्काउंट की भरमार, डिटेल जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/4336e820e21d00d0d6c6f79bd526547f1696431271529852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Pixel 8 Pre Booking : गूगल ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन लॉन्च कर दिए है, इन दोनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. अगर आप भी Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट मिलेगा.
इसके साथ ही Pixel 8 और Pixel 8 Pro खरीदने पर आपको 39,990 रुपये वाली Pixel Watch केवल 19,999 रुपये और 19,990 रुपये वाली Pixel Buds Pro केवल 8,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा. आइए विस्तार से जानते हैं Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर मिलने वाले ऑफर के बारे में.
Pixel 8 और 8 Pro की कीमत
Google Pixel 8 को कंपनी ने 8/128GB और 8/256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. फोन की कीमत 75,999 रुपये से शुरू है. वहीं Google Pixel 8 Pro को कंपनी ने 12/256GB और 12/512GB स्टोरज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,06,999 रुपये है.
Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर ऑफर
पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को अगर आप फ्लिपकार्ट से प्री-बुक करते हैं, तो आपको बैंक डिस्काउंट के साथ एडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. Pixel 8 पर आपको 8000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. वहीं Pixel 8 Pro पर आपको 9000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. आपको बता दें बैंक ऑफर केवल ICICI बैंक, Axis बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड पर ही उपलब्ध है.
Pixel 8 और 8 Pro के स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Pixel 8 में आपको 6.2-इंच की Actua डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. ये 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस साथ आती है. Pixel 8 Pro में 6.7-इंच Super Actua डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें आपको 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. दोनों स्मार्टफोन गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट पर काम करते हैं.
फोटोग्राफी के लिए Pixel 8 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं, Pixel 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी देती है जिसमें 48MP का अल्ट्रावाइड, 50MP का वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है. फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है. प्रो मॉडल में एक टेम्परेचर सेंसर भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपना बॉडी टेम्परेचर मांप सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)