Google Pixel 8 और 8 प्रो की कैमरा डिटेल्स हुई लीक, नए फोन में मिल सकता है लाजवाब कैमरा
Pixel 8 Series: गूगल के अपकमिंग फोन पिक्सल 8 की कैमरा डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. जानिए नए फोन में आपको कैसा कैमरा मिलेगा.
![Google Pixel 8 और 8 प्रो की कैमरा डिटेल्स हुई लीक, नए फोन में मिल सकता है लाजवाब कैमरा Google pixel 8 and pro camera details leaked check details Google Pixel 8 और 8 प्रो की कैमरा डिटेल्स हुई लीक, नए फोन में मिल सकता है लाजवाब कैमरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/70f148beb92ec0639cf609f4ac1550e61686562170592601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Pixel 8 Series: गूगल के नए पिक्सल फोन को लेकर बाजर में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आने लगी है. कंपनी पिक्सल 8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो होगा. दोनों स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. जानिए फोन में आपको केसा कैमरा सेटअप मिलेगा.
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 सीरीज में कंपनी सैमसंग ISOCELL GN2 सेंसर दे सकती है जो पुराने मॉडल के ऊपर एक बड़ा अपडेट होगा. नया सेंसर पुराने सेंसर से 35% ज्यादा लाइट को कैप्चर और 8K/30fps सपोर्ट के साथ आता है.
Google Pixel 8 📱camera specifications.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 10, 2023
Rear 📸
- 50MP GN2 main
- 12MP IMX386 ultrawide
Front 📷
- 10.8MP 3J1
Pixel 8 Pro 📱
Rear 📸
- 50MP GN2 main
- 64MP IMX787 ultrawide
- 48MP GM5 5x zoom
Front 📷
- 10.8MP 3J1
Via:https://t.co/ppV74EnvmL#Google #Pixel8 #Pixel8Pro pic.twitter.com/IvdSx94B9V
दोनों मॉडल में मिल सकता है ये कैमरा सपोर्ट
गूगल पिक्सल 8 में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप देगी जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 12MP IMX386 अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा होगा. पिक्सल 8 Pro की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी दे सकती है जिसमें 50MP का मेन, 64MP का अल्ट्रावाइड और 48MP का टेलीफोटो सेंसर 5x जूम सपोर्ट के साथ होगा. टॉप मॉडल में बेस की तरह फ्रंट में 10.8MP का कैमरा कंपनी देगी. स्मार्टफोन से दूसरी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं.
अगले महीने इन स्पेक्स के साथ लॉन्च होगा Nothing Phone 2
नथिंग अगले महीने अपना ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च कर सकती है. फोन के काफी स्पेक्स पता लग चुके हैं. Nothing Phone 2 में 6.7इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC का सपोर्ट और 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी. मोबाइल फोन की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
यह भी पढें: घर पर WiFi लगा है? अगर हां, तो ये सेफ्टी मेजर्स नोट कर लीजिए, फिर नहीं कर पाएगा कोई छेड़छाड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)