Google Pixel 8 Pro vs Pixel 7 Pro: गूगल पिक्सल 8 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें पिक्सल 8 और 8 प्रो शामिल है. पिक्सल 8 प्रो की कीमत और पिछले साल लॉन्च किए गए पिक्सल 7 प्रो की कीमत में 40,000 रुपयों का अंतर है. आज इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं कि क्या सच में नया मॉडल आपके लिए इस प्राइस पॉइंट पर बेहतर चॉइस है या फिर आपको पुराने मॉडल को खरीदना चाहिए. वैसे नए मॉडल में कीमत के हिसाब से उतने बेहतर अपडेट आपको नहीं मिलते हैं. पुराना मॉडल सस्ता होने के बावजूद आपको पिक्सल के लगभग वही फीचर्स प्रदान करता है.


क्या है बेस्ट चॉइस?


डिजाइन और डिस्प्ले


गूगल ने पिक्सल 7 प्रो में मिलने वाले पिल शेप कैमरा मॉड्यूल को खत्म कर नए पिक्सल 8 प्रो में स्लीक ओवल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया है जिसमें टेलीफोटो, वाइड और अल्ट्रावाइड कैमरा आपको मिलते हैं. Pixel 7 Pro की तुलना में पतले और अधिक समान बेजल्स के कारण Pixel 8 Pro थोड़ा छोटा है.


स्क्रीन का साइज दोनों फोन में सेम है लेकिन रेजोल्यूशन को कंपनी ने थोड़ा बढ़ाया है, साथ ही ब्राइटनेस को भी पहले से बेहतर किया है. पिक्सल 7 प्रो में 
1440 x 3120 का रेजोल्यूशन मिलता है जबकि पिक्सल 8 प्रो में 1344 x 2992 का रेजोल्यूशन मिलता है. नए मॉडल में 1500 निट्स की बजाय 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. देखा जाए तो 1500 निट्स की ब्राइटनेस भी अपने आप में सही विजन ऑफर करती है.


कैमरा


पिक्सल 7 और 8 प्रो में आपको सेम वाइड कैमरा मिलते हैं लेकिन नए मॉडल में लोवर अपर्चर वाला किनारा है, जिसका मतलब है अधिक रोशनी और बेहतर रात के शॉट्स. सबसे बड़ा अपग्रेड अल्ट्रावाइड कैमरे पर है जिसमें अब 48MP सेंसर और निचला अपर्चर है जो बेहतर फोटो कैप्चर कर सकता है.


फ्रंट में सेल्फी वाले कैमरे में पिछले साल की तुलना में कंपनी ने MP काउंट को कम किया है. इस बार 10.5MP का कैमरा मिलता है जबकि पिछली बार 10.8MP का कैमरा दिया गया था. फोटोग्राफी के मामले में आपको नए मॉडल में थोड़े बदलाव दिख सकते हैं क्योकि इसमें कंपनी ने 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया है.


परफॉरमेंस 


Pixel 8 प्रो में Tensor G3 चिप दी गई है जो Google की नवीनतम और ग्रेटेस्ट चिप है. इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है जो फोन को एकदम अलग बनाता है. कंपनी ने दावा किया है कि Pixel 8 Pro पिछली पीढ़ी के Pixel फोन की तुलना में 10 गुना अधिक जटिल कॅल्क्युलेशन को संभाल सकता है. वहीं, Pixel 7 Pro में Google Tensor G2 चिपसेट मिलता है जो 8 प्रो के जितना फास्ट और फीचर्स से पैक नहीं है.


बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी ने मामूली बदलाव किया है. पिक्सल 7 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई थी जबकि पिक्सल 8 प्रो 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है.


सॉफ्टवेयर 


सॉफ्टवेयर के मामले में भी पिक्सल 8 प्रो पिछले जनरेशन के मुकाबले अच्छा है. इसमें कंपनी ने एंड्रॉइड 14 के साथ AI का सपोर्ट दिया है जो क्लाउड कंप्यूटिंग पर निर्भर हुए बिना चलते हैं. नए मॉडल में आपको कई AI फीचर्स मिलते हैं जो आपके काम को आसान बना देते हैं. फिर चाहे वह एडिटिंग के मामलें में हो या वेब सर्च के दौरान.


किसे लेना चाहिए?


देखिये अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए बेस्ट चॉइस पिक्सल 7 प्रो है क्योकि इसमें भी आपको पिक्सल के तमाम फीचर्स देखने को मिल जायेंगे. अगर आपको बजट की प्रॉब्लम नहीं है तो आप नए फोन पर अपग्रेड कर सकते हैं. इसमें आपको नया AI एक्सपीरयंस, बेहतर फोटो और फास्ट परफॉरमेंस मिलेगी. पिक्सल 7 प्रो की कीमत 65,000 रुपये के आस-पास है जबकि पिक्सल 8 प्रो की कीमत 1,06,999 रुपये है.


यह भी पढें:


8000mah बैटरी वाला टैबलेट हो गया सस्ता, मिलेगी पूरी 18,000 रुपये की छूट