Google Pixel 8a: वाइब्रेंट ग्रीन समेत चार रंगों में लॉन्च होगा फोन! डिजाइन का भी चला पता
Google: गूगल ने कुछ हफ्तों के बाद गूगल पिक्सल 8ए लॉन्च करने वाली है. इस फोन के 4 कलर वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
Google Pixel 8a: गूगल अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Google Pixel 8a होगा. इस फोन को मई होने वाले Google I/O इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इस फोन की पक्की लॉन्च डेट का पता नहीं चला है और ना ही गूगल ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की घोषणा की है.
गूगल पिक्सल 8ए के कलर्स लीक
हालांकि, इस फोन के बारे में अलग-अलग रिपोर्ट्स के जरिए इसके किसी ना किसी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन का पता चल रहा है. ऐसे ही एक लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए गूगल के इस अपकमिंग फोन के कलर वेरिएंट्स का पता चला है.
गूगल पिक्सल 8ए को अभी तक चार कलर्स में देखा गया है. इनमें वाइब्रेंट ब्लू और ग्रीन कलर भी शामिल है. एंड्रॉइड हेडलाइंस द्वारा पोस्ट किए गए कुछ रेंडर्स दिखने में आधिकारिक रेंडर्स लग रहे हैं, जिनमें 4 कलर वेरिएंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस पोस्ट में पिक्सल 8ए को चार कलर वेरिएंट्स ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, बेय और मिंट में देखा गया है.
डिजाइन का चला पता
इन लीक पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि गूगल पिक्सल 8ए के चारों तरफ पुराने पिक्सल फोन की तुलना में पतले बेजल्स मौजूद होंगे. इस फोन की स्क्रीन ऑन होने पर पता चलता है कि इसके बेजल्स Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro की तुलना में काफी बड़े हैं, लेकिन Google Pixel 7a से ज्यादा बड़े नहीं हैं. हालांकि, पिक्सल 8ए का गोलाकार डिजाइन फोन को ज्यादा आकर्षित बनाता है.
इस फोन की लीक हुई पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इस सेटअप में कितने मेगापिक्सल का कैमरा होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फोन के अगले हिस्से पर सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा, जो सेल्फी कैमरा का काम करेगा. अब देखना होगा कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स का पता कब तक चलता है.
यह भी पढ़ें:
Motorola E14 की डिटेल्स आई सामने, बजट रेंज में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद