Google Pixel 8a भारत में हुआ लॉन्च, जानें Premium AI फीचर्स वाले इस फोन की कीमत और डिटेल्स
Google Pixel 8a Launched in India: गूगल पिक्सल 8ए को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को 4 कलर्स ऑप्शन और प्रीमियम एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
Google Pixel 8a: गूगल पिक्सल 8ए को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन का इंतजार पिछले काफी लंबे वक्त से किया जा रहा था, लेकिन अब आखिरकार यूज़र्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. गूगल ने अपने इस नए पिक्सल फोन को 4 कलर्स और प्रीमियम एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. आइए हम आपको इस फोन की डिटेल्स बताते हैं.
डिस्प्ले और प्रोसेसर
इस फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो OLED Actua डिस्प्ले पैनल के साथ आती है. इसका रेजॉल्यशन 1080x2400 है, और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गई है.
यह एक ऑल्वेज़-ऑन-डिस्प्ले दी गई है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसका डिस्प्ले HDR सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स के साथ आता है. गूगल ने कहा कि इस फोन का डिस्प्ले Google Pixel 7a की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है.
प्रोसेसर और कैमरा
इस फोन में प्रोसेसर के लिए Google के Tensor G3 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेस दिया गया है. इस फोन में 8GB LPDDR5x RAM, AI फीचर्स समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा 64MP और दूसरा कैमरा 13MP के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में 13MP का फील्ड ऑफ व्यू कैमरा सेंसर दिया गया है.
फोन में मौजूद कई एआई फीचर्स
इस फोन के कैमरे में कुछ एआई फीचर्स दिए गए हैं. Magic Editor नाम का एआई फीचर की मदद से यूज़र्स पिक्चर की सब्जेक्ट की रीसाइज़ और रीपोजिशन कर पाएंगे. इसके अलावा यूज़र्स बैकग्राउंड पॉप को प्रीसेट कर सकते हैं. ऑडियो मैजिक इरेज़र की मदद से लोग अपनी वीडियो से डिस्ट्रैक्टिंग साउंड को हटा सकते हैं.
इसके अलावा इस फोन में गूगल के बिल्ट-इन एआई असिस्टेंट फीचर जेमिनी का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके जरिए यूज़र्स टाइप, टॉक और इमेज को एड कर सकते हैं. इसमें यूज़र्स सर्किल टू सर्च नाम के शानदार फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में 4492mAh की बैटरी दी गई है, जिसके जरिए कंपनी ने दिनभर फोन के टिकने की संभावना जताई है. इस फोन के बॉक्स के साथ चार्जर भी दिया जाएगा.