कलर ऑप्शन्स से कीमत तक, लॉन्चिंग से पहले यहां जान लें Google Pixel 8a फोन की खूबियां
Google Pixel 8a Phone: गूगल पिक्सल के नए वेरिएंट को लेकर कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं, जिसको लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है. यहां इसी रिपोर्ट के आधार पर कलर से लेकर कीमत तक हर चीज जान लेते हैं.
Google Pixel 8a Phone: गूगल का नया पिक्सल फोन Pixel 8a जल्द ही मार्केट में आने वाला है. उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों के दौरान ये फोन मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. अब एक नई रिपोर्ट में फोन से जुड़े वेरिएंट, कलर ऑप्शन्स और कीमत का खुलासा हो गया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये फोन इसी साल अप्रैल या मई में लॉन्च किए जा सकते हैं.
विनफ्यूचर.डी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 8ए अपने पहले मॉडल्स की तुलना में महंगा हो सकता है. गूगल पिक्सल 8ए दो स्टोरेज 128जीबी और 256जीबी में आएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिक्सल 8ए के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 569. 90 यूरो हो सकती है, जो कि भारतीय करेंसी में करीब 51 हजार रुपये के बराबर होगी. इसके अलावा 256जीबी वेरिएंट की कीमत 630 यूरो हो सकती है, इंडियन करेंसी में इसकी कीमत करीब 57 हजार रुपये होगी.
गूगल पिक्सल 8ए में कितने कलर ऑप्शन्स मिलेंगे
कलर ऑप्शन को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि पिक्सल 8ए में आपको चार कलर मिलेंगे, जिनमें पहला कलर ओब्सीडियन (ब्लैक), पोर्सिलेन (व्हाइट), बे (लाइट ब्लू) और मिंट (लाइट ग्रीन) शामिल हैं. हालांकि ये कलर्स दोनों स्टोरेज में उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फोन इस साल अप्रैल या मई महीने में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
कई रिपोर्ट्स में ये खुलासा भी किया गया है कि यह स्मार्टफोन टेंसर G3 चिप से लैस हो सकता है. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि ये डिवाइस 8जीबी रैम के साथ आएगा, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सर्पोट करेगा. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो की लॉन्चिंग भारत में की गई थी. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. इन फोन्स में भी गूगल के इनहॉउस टेंसर जी3 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें:
नए फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च हो सकती है Apple Pencil 3, इस बार क्या होगा खास-जान लें