Google Pixel 8a: गूगल (Google) ने कुछ समय पहले ही अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 8ए को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. वहीं गूगल पिक्सल 8ए की कीमतों में अब काफी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो गूगल का ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. दरअसल, इस स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.
यहां मिल रहा डिस्काउंट
आपको बता दें कि गूगल पिक्सल 8ए पर यह डिस्काउंट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर दिया जा रहा है. अमेजन पर वैसे इसकी कीमत 59,999 रुपये है लेकिन यहां पर इस स्मार्टफोन पर 22 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को महज 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ऐसे करके आप इस फोन पर 13 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.
इसके अलावा कुछ बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. वहीं इस स्मार्टफोन पर 41250 रुपये का एक्चेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि ये ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन पर निर्भर करता है.
Google Pixel 8a के शानदार फीचर्स
अब इस गूगल स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. ये डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. वहीं ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक की रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिल जाती है. ये स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का सैकंडरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.
यह भी पढ़ें:
इस रक्षाबंधन पर बहन को देना है गिफ्ट तो इन Smartphones का कर सकते हैं चयन, कीमत 10 हजार से भी कम