Google: गूगल आने वाले कुछ महीनों में अपनी पिक्सल लाइनअप की नई सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम गूगल पिक्सल 9 है. इस फोन सीरीज के बारे में पिछले कुछ हफ्तों से बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स आनी शुरू हो गई है. हमनें पिक्सल 9 के कुछ रेंडर्स भी देखे हैं. अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में पिक्सल 9 प्रो के कुछ लाइव इमेज देखने को मिले हैं, जिससे पता चला है कि गूगल अपनी अगली पिक्सल सीरीज के डिजाइन में कुछ बदलाव करने वाला है. आइए हम आपको गूगल पिक्सल 9 प्रो के बारे में बताते हैं.


Google Pixel 9 Pro का डिजाइन लीक


इस फोन इमेज को सबसे पहले एक रसियन वेबसाइट Rozeket ने एंड्रॉयड पुलिस के हवाले से देखा है. इस वेबसाइट द्वारा पिक्सल 9 प्रो की जो लीक इमेज देखने को मिली है, उससे पता चलता है कि कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन के डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं, और सबसे बड़ा बदलाव फोन के कैमरा पार्ट में हुआ है. 


गूगल ने पिक्सल 6 से लेकर पिक्सल 8 तक जितने भी पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, उन सभी के पिछले हिस्सा का कैमरा मॉड्यूल हॉरीज़ॉन्टल कैप्शूल के शेप में एक छोर से दूसरे छोर तक में हुआ करता था. इस कैप्शन शेप के लंबे कैमरा मॉड्यूल में सेंसर्स और एलईडी फ्लैश लाइट हुआ करती थी. लेकिन अब गूगल पिक्सल 9 प्रो के बैक कैमरा मॉड्यूल में ऐसा नहीं है. कंपनी ने इसे ओवल शेप में बना दिया है, तो पुराने फोन की तरह एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं है. इस कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरा सेटअप हो सकता है.


कैमरा मॉड्यूल में हुआ बदलाव


कैमरा मॉड्यूल के अलावा पिक्सल 9 प्रो का लुक पिक्सल 8 की तुलना में ज्यादा घुमावदार लग रहा है. पिक्सल 8 आमतौर पर ज्यादा रेक्टेंगुलर शेप का दिखाई देता था. गूगल का अगला पिक्सल फोन गूगल पिक्सल 8ए का डिजाइन भी ज्यादा घुमावदार है. इसका मतलब है कि गूगल अपने आने वाले नए पिक्सल फोन के डिजाइन में घुमावदार डिजाइन्स ही देने वाला है.


इसके अलावा फोन का सिम कार्ड ट्रे बाईं तरफ से हटाकर निचले हिस्से पर शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा गूगल पिक्सल 9 प्रो की एक लीक इमेज को देखकर लग रहा है कि इसका डिजाइन iPhone 14 Pro Max से मिलता-जुलता है. 


बहराहल, गूगल के इन अपकमिंग फोन्स की बात करें तो कंपनी 4 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिनमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और the Pixel 9 Pro Fold का नाम शामिल होगा. Pixel 9 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन, और Pixel 9 Pro XL में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: 


Meta और Qualcomm ने की पार्टनरशिप, इन डिवाइस में मिलेंगे Llama-3 AI फीचर्स