Google Pixel 9 Vs Pixel 8 : टेक जाइंट गूगल अपनी लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज को 14 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold शामिल हैं. यूजर्स काफी बेसब्री से इस नेक्स्ट जनरेशन फोन के आने का इंतजार कर रहे हैं. Pixel 9 सीरीज को लेकर कई जानकारी लीक हुई हैं, जिसमें Pixel 9 सीरीज में गूगल की चौथी पीढ़ी की चिपसेट Tensor G4 को ऐड करना हो. इसके अलावा यूजर के मन में ये भी सवाल है कि Pixel 8 सीरीज की तुलना में Pixel 9 सीरीज में गूगल क्या नया ऐड करने वाली है. लीक हुई जानकारी में इस बात की तरफ इशारा किया गया है कि कंपनी Pixel 9 सीरीज में कई बदलाव कर सकती है.


Pixel 9 सीरीज की लीक हुई सारी जानकारी को मिलाकर चलिए देखते हैं कि कैमरा सेटअप, बैटरी लाइफ और बाकि स्पेशिफिकेशन्स के मामले में Pixel 8 सीरीज से कितना अलग होने वाला है. 


Google Pixel 9 Series और Google Pixel 8 के फीचर्स 


गूगल नेक्स्ट जनरेशन सीरीज में 'XL' मॉडल को शामिल किया है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से एक छोटा Pixel 9 प्रो भी पेश किया जा सकता है. इसके अनुसार गूगल अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले दो मॉडल पेश कर सकता है. इनमें बैटरी को छोड़कर बाकि सारी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही होंगी. 


OnLeaks की रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले होगा, जबकि बड़े Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले मिल सकता है. तो जो यूजर्स छोटे डिवाइस में बेहतर और लेटेस्ट फीचर्स चाहते हैं, उनके लिए Pixel 9 Pro अच्छा ऑप्शन साबित होगा. 


इसके अलावा Pixel 9 में 12GB रैम दिए जाने की उम्मीद है. वहीं Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में  16GB रैम हो सकती है. वहीं कंपनी Pixel 9 सीरीज के सभी मॉडलों में Tensor G4 चिपसेट को ऐड करेगी. तो अगर आप कम महंगे वाला मॉडल भी खरीदते हैं तो उसमें आपको परफॉर्मेंस को लेकर चिंता नहीं करनी होगी. इसके अलावा Pixel 9 सीरीज में कई AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं. 


वहीं अगर हम कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो मॉडल में हाई-एंड ऑप्टिक्स फीचर्स देखने को मिलेंगे. Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में 50MP वाइड लेंस , 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP टेलीफ़ोटो 5X जूम लेंस होने की उम्मीद है. वहीं फ्रंट में  42MP सेल्फी कैमरे की साथ क्वालिटी बढ़ा सकता है, जोकि Pixel 8 Pro के समान ही हैं. Pixel 9 में 50MP वाइड लेंस और 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल-कैमरा सेटअप होगा. सेल्फी कैमरा 10.5MP यूनिट होने की उम्मीद जताई जा रही है, जोकि Pixel 8 से काफी मिलता-जुलता है. केवल इसमें 48MP अल्ट्रा-वाइड शूटर अपग्रेडे किया गया है. 


वहीं अगर हम इसकी डिजाइन की बात करें तो Pixel 9 सीरीज के मॉडल में फ्लैट किनारे होंगे. जबकि पिछली Pixel 8 सीरीज में गोल किनारें दिए गए हैं. वहीं गूगल ने सबसे बड़ा बदलाव फोन के कैमरा मॉड्यूल में किया है, जहां Pixel 8 सीरीज में डिवाइस के पिछले हिस्से में एक निरंतर कैमरा हाउसिंग थी. इसी में बदलाव करके Pixel 9 सीरीज में  फ्लोटिंग कैमरा मॉड्यूल स्लीक लुक दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024 में AI का जलवा, स्ट्रीमिंग हो या परफॉर्मेंस ट्रैकिंग, हर चीज में कर रहा मदद