Apple से पहले गूगल ने लॉन्च किया Google Pixel 9, क्या मिलेगा फायदा?
Google ने अपने "Made by Google" इवेंट की तारीख 13 अगस्त डिक्लेअर की थी, जो Apple के iPhone 16 लॉन्च से पहले किया गया. इस इवेंट में Google अपने Pixel 9 सीरीज को पेश किया, जिसमें AI और कई फीचर्स हैं.
iPhone 16 vs Google Pixel 9: गूगल और एप्पल दोनों कंपनियों में बड़ी टक्कर देखने को मिलती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दोनों के लेटेस्ट स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट आस-पास की थी. गूगल ने अपने पॉपुलर Made by Google इवेंट का बीते दिन आयोजन किया. यह एप्पल के iPhone 16 के लॉन्च से पहले किया गया. इस इवेंट में गूगल पिक्सल सीरीज लॉन्च की गई.
गूगल ने अपने इवेंट में पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले साइज में ही खास अंतर दिया हुआ है. ये स्मार्टफोन्स एआई फीचर्स से लैस हैं. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा है. साथ ही कंपनी इसमें 7 साल की ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स पर गारंटी प्रदान कर रही है. जोकि गूगल की नई AI तकनीकों की ओर इशारा करता है. इवेंट को पहले करने के पीछे गूगल का मोटिव यह भी रहा होगा कि वो एप्पल के यूजर्स iPhone 16 के साथ कॉम्पीटिशन से बच सकें और Pixel 9 को खरीदने के बारे में सोचें.
यूजर्स को मिलेगा हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस
पिछली बार Pixel 8a के लॉन्च में भी देखा गया कि गूगल ने अपने डिवाइस को समय से पहले अवेलेबल कराने का फैसला लिया. इस बार के Made by Google इवेंट में कई गैजेट्स लॉन्च किए हैं. ऐसे में यूज़र्स के लिए डिवाइस का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस भी देखने को मिल सकता है.
इस बार के इवेंट में गूगल की AI प्रोग्रेस पर ध्यान दिया गया है, जिसमें कंपनी ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट Gemini को पेश किया है और अपने डिवाइस में AI का यूज बढ़ा रही है. इस इवेंट के जरिए गूगल ने Pixel 9 सीरीज को उन्हीं लेटेस्ट AI और तकनीकी फीचर्स को पेश किया है, जिससे इसका एप्पल के iPhone 16 के साथ सीधे मुकाबला हो सके.
यह भी पढ़ें:-
विंडोज यूजर्स सावधान! अगर ये काम नहीं किया तो हैक हो सकता है आपका कंप्यूटर, सरकार की चेतावनी जारी