Google Pixel: गूगल के इस फोन की कीमत में 57000 रुपये की कटौती, साथ में एक्सचेंज ऑफर भी
Google Pixel Price Cut: गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर काम करता है.
![Google Pixel: गूगल के इस फोन की कीमत में 57000 रुपये की कटौती, साथ में एक्सचेंज ऑफर भी Google Pixel Price cut by 57000 Rupees, check here exchange offer card discount and features Google Pixel: गूगल के इस फोन की कीमत में 57000 रुपये की कटौती, साथ में एक्सचेंज ऑफर भी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/1118bbdf06a991cc8e3158cb29038938_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Pixel 3 XL: नए साल में नया स्मार्टफोन लेना है तो हम आपको बता रहे हैं कि कहां से और कैसे स्मार्टफोन सस्ते में खरीद सकते हैं. आपको स्मार्टफोन पर 57000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा इस पर एक्सचेंज ऑफर और कार्ड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. चलिए सबसे पहले इस फोन के फीचर जानते हैं.
गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है. डिस्पेल QHD+ है जिसका रिजॉल्यूशन 1440X2960 पिक्सल का है. फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसके दोनों फ्रंट कैमरे 8-8 मेगापिक्सल के हैं. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3430mAH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है.
फोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है. यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर काम करता है. फोन में सिंगल सिम सपोर्ट दिया गया है. फोन में टाइप सी ऑडियो जैक दिया गया है. इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है.
गूगल पिक्सल 3XL की अमेजन पर कीमत 83000 रुपये है. यह इसके Google Pixel 3 XL (Not Pink, 64 GB) (4 GB RAM) वैरिएंट की है. इस पर 57010 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 25990 रुपये रह गई है. इसके बाद इस फोन पर14950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. मतलब अगर आप अपना पुराना फोन देकर नया गूगल पिक्सल खरीदते हैं तो आपको 14950 रुपये तक की छूट मिल सकती है. किस फोन पर कितनी छूट मिलेगी यह आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है. फोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा इस फोन को 1223 रुपये महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)