Google Pixel Tab में मिलेंगे ये स्पेक्स, कल हो सकता है लॉन्च
Google Pixel Tab : गूगल अपने एनुअल डेवलपर्स इवेंट में पिक्सल टैब को लॉन्च कर सकता है. लॉन्च से पहले इसकी डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं.

Google Pixel Tab: 10 मई को गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित होना है. इस इवेंट में कंपनी कई सारे गैजेट्स लॉन्च करेगी जिसमें से एक गूगल पिक्सल टैब भी होगा. टेबलेट के लॉन्च होने से पहले इसकी डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपकमिंग टेबलेट की डिटेल्स शेयर की हैं.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
Google Pixel Tab में आपको 10.95 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें आपको 8MP के दो कैमरा मिलेंगे जिसमें से एक फ्रंट पर होगा और एक रियर साइड पर. ये टेबलेट एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसमें गूगल टेन्सर G2 चिसपेट का सपोर्ट मिल सकता है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर टेबलेट की डिटेल्स कम्पनी ने शेयर नहीं की हैं. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इन्तजार और करना होगा.
Google Pixel Tab specifications
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 7, 2023
10.95" 2560 × 1600 pixels LCD display
500nits brightness
Tensor G2 chip
LPDDR5, UFS 3.1
Android 13
8MP front
8MP rear
WiFi 6 - 2×2 MIMO
BT 5.2
USB 3.2 Gen 1
Via1:https://t.co/O6bDE5tXbk
Via2: .@alfawien https://t.co/KnIrshPzHN#GoogleIO #PixelTab pic.twitter.com/7iuMzxGZw4
वनप्लस टैब में मिलते हैं ये स्पेक्स
वनप्लस ने अपना पहला टैब, OnePlus Pad फरवरी में भारत में लॉन्च किया था. हालांकि तब कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था. लेकिन पिछले महीने वनप्लस ने अपने नए टैब की कीमत रिवील की थी और इसे बिक्री के लिए लाइव किया था. इस टेबलेट को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है जबकि 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. वनप्लस पैड में 11.61 इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 9,510mAh बैटरी और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Galaxy M14 से लेकर iPhone 13 तक पर शानदार डिस्काउंट, जल्दी करें... खत्म होने वाली है सेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

