Google Pixel टैब हुआ लॉन्च, मिलेगी 10.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 8MP का कैमरा
Google Pixel Tablet Launch: गूगल पिक्सल टैब में गूगल टेन्सर G2 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है और ये 3 कलर में लॉन्च किया गया है.
![Google Pixel टैब हुआ लॉन्च, मिलेगी 10.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 8MP का कैमरा Google Pixel Tablets Launch in India Know Pixel Tablets Price Specifications Features Screen Details Google Pixel टैब हुआ लॉन्च, मिलेगी 10.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 8MP का कैमरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/c5a6d29f8c612a1dadf905fb4eb9a62a1683728705296601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Pixel Tablet: गूगल ने अपने I/O 2023 इवेंट में पिक्सल टैब को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. ये टैब भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है. पिक्सल टैब में 10.9 इंच की डिस्प्ले, 8MP या रियर कैमरा और 9,100 एमएएच की बैटरी मिलती है. जानिए कितनी है इस टैब की कीमत.
कीमत
गूगल पिक्सल टैब को कंपनी ने दो स्टोरेज में लॉन्च किया है जिसमें 8/128GB और 8/256GB है. इस टैब को ग्राहक वाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. टेबलेट की कीमत 499 डॉलर यानि 40,878 रुपये है जो आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. टेबलेट के साथ कंपनी ने चार्जिंग स्पीकर डॉक भी लॉन्च किया है जो टेबलेट को चार्ज करने के साथ-साथ म्यूजिक एक्सपीरियंस भी बेहतर बनाता है.
मिलते हैं ये स्पेक्स
गूगल पिक्सल टैब में 10.95 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. टेबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये टैब गूगल टेन्सर G2 चिसपेट पर काम करता है. इसमें WiFi 6, BT 5.2 और USB 3.2 Gen 1 का सपोर्ट मिलता है. टेबलेट एंड्राइड 13 पर काम करता है.
इस महीने लॉन्च होगी ये सीरीज
रियल मी इस महीने रियल मी 11 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. लीक्स के मुताबिक, कंपनी Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को जल्द लॉन्च कर सकती है. दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimesity 7000 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. ये भी कहा जा रहा है कि 11 प्रो प्लस में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है.
कल लॉन्च होगा ये फोन
Nokia कल एक बजट स्मार्टफोन Nokia C55 को भारत में लॉन्च करेगा. इस फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन फुल चार्ज में 72 घंटे तक चल सकता है. स्मार्टफोन में 2GB रैम, 64GB की इंटरनल स्टोरेज, 5000 एमएएच की बैटरी और 13MP का मेन कैमरा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Amazon या Flipkart से खरीद रहे स्मार्टफोन? तो इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)